राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा रक्तदान करने के लिए किया जागरूक

Subscribe






Share




  • National News

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मथुरा के द्वारा आगामी 14 मई को परशुराम जयंती मनाने के लिए एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें इस विपत्ति काल में परशुराम जयंती आयोजन को परशुराम जयंती सेवा प्रकल्प महोत्सव का नाम दिया गया । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष पंडित चंद्रनारायण शर्मा चीनू ने कहा कि यह वर्तमान कोरोना समय अत्यंत गंभीर एवं अत्यंत पीड़ादायक है पंरन्तु संगठन का उद्देश्य किसी भी प्रकार से ही सही सेवा प्रकल्पों को सुचारू रखने का है । संगठन के द्वारा पूर्व में यह निर्धारित किया गया था कि परशुराम जयंती पर पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा पंरन्तु वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि से ऐसी परिस्थिति नही है कि रक्तदान शिविर आयोजित किया जा सके पंरन्तु रक्तदान अवश्य किया जा सकता है ।

वर्तमान में जिले में कोई भी शिविर आयोजित ना होने से रक्त की कमी ना हो इसलिए संगठन के द्वारा रक्तदाता फाउंडेशन के सहयोग से यह जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं कि अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान कराया जा सके ।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के नगर अध्यक्ष सुमन्त शुक्ला ने बताया कि आप किसी भी नजदीकी ब्लड बैंक या सद्भावना ब्लड बैंक मथुरा में जाकर आसानी से रक्तदान कर सकते हैं ।

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील कौशिक ने कहा कि अब सरकार के द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के लोगो का वैक्सीन का कार्य आरंभ हो गया है । वैक्सीन के 2-3 माह तक रक्तदान नही किया जा सकता है इसलिए पहले रक्तदान फिर वैक्सीन ।

रास्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष सनातन धर्म प्रकोष्ठ लाला व्यास ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर इस मुहिम का हिस्सा बन कर रक्तदान करना चाहिए ।

रक्तदाता फाउंडेशन हर प्रकार से इस स्थिति में सहयोग के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है ।

वर्चुअल मीटिंग में चैतन्य शर्मा, कन्हैया पांडे, संतोष शर्मा, तुषार शर्मा, दान बिहारी शर्मा, पवन शर्मा, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर