उत्तर प्रदेश, अलीगढ़ : क़्वार्सी मण्डल पदाधिकारियों ने मनाई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

Subscribe






Share




  • National News

अलीगढ़ 2 अक्टूबर 2020

रामबाग़ कॉलोनी स्थित मॉडर्न कॉन्वेन्ट मे आज गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर क़्वार्सी मण्डल के पदाधिकारियों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के रेखाचित्र पर मालार्पण कर पुष्प अर्पित किये।

इस दौरान क़्वार्सी मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा जी ने कहा हमारे देश को अंग्रेजो से आजादी दिलाने मे गांधी जी का एहम योगदान रहा, साथ वार्ड अध्यक्ष अनिल बघेल बोले हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने आस पास सफाई रखे, सड़क पर कूड़ा न फेंके जिससे हम बिमारी से बचे रहेंगे अंत मे सोशल मीडिया प्रभारी देव अग्रवाल ने बताया महात्मा गांधी जिनका पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांघी था, जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया, इनके द्वारा अनेकों आंदोलन जैसे असहयोग आन्दोलन, नागरिक अवज्ञा आन्दोलन, दांडी यात्रा व भारत छोड़ो आंदोलनों द्वारा इनके प्रयासों से भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हूई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर से राहुल जैन व कुंज बिहारी द्विवेदी, पार्षद विजय तौमर, उपाध्यक्ष मे संजीव सक्सेना व लख्मिचंद ,महामंत्री अमित राघव, मंडल मंत्री मे प्रदीप राघव ,महेंद्र जी व वीना चौहान, मंडल कोषाध्यक्ष गौरव वार्श्नेय, वार्ड 42 अध्यक्ष अनिल बघेल (रिन्कू, मॉडर्न कॉलेज), सैक्टर संयोजक अंशुल सविता, बूथ अध्यक्ष मे बबलू सैनी, शेखर राघव व शीशपाल सिंह चौहान, अरुण, मनीष, महेन्द्र गोस्वामी, मुरारी लाल आदि मंडल कार्यकर्ता मोजुद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर