उत्तर प्रदेश, मथुरा : वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार

Subscribe






Share




  • States News

दीपक गुप्ता

नौहझील (मथुरा) 21 अगस्त 2020

 

पुलिस की कार्यशैली से जनता अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। योगी सरकार बेटियों की सुरक्षा के तमाम दावे कर रही हो लेकिन नौहझील पुलिस के उदासीन रवैया के चलते बेटियों की सुरक्षा तो दूर उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी 24 घंटे से भटकना पड़ रहा है।

ताजा मामला नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां दो सगी बहनें स्कूटी से चौधरी ओंकार सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज में टीचिंग के लिए जा रही थी। इसी दौरान बाजना रोड पर सैयद के समीप घोड़ा बुग्गी पर सवार तीन युवकों द्वारा पहले तो हूटिंग की गई।

उसके बाद घोड़ा बुग्गी पर सवार युवक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार एक लड़की घायल हो गयी। उक्त लोग यहां नहीं रुके और घोड़ा बुग्गी से उतरकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे। वहीं वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो उन्होंने युवतियों को बचाने का प्रयास किया तो उक्त लोग घोड़ा बुग्गी लेकर भागने लगे।

इसी दौरान एक युवक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर दोनों युवतियों के परिजनों और पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को छोड़ दिया और पीड़ित युवतियों के पिता की तहरीर को रद्दी में डालते हुए घायल युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया।

24 घण्टे बीत जाने के बाद भी न्याय न मिलने पर पीड़ित युवती के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। लेकिन पुलिस है कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। दोनों युवतियां न्याय के लिए भटकती रहीं है।

घटना के कुछ ही घन्टों के बाद आरोपी पक्ष से दो दर्जन महिलाएं पीड़ित की दुकान पर पहुंची और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के उद्देश्य से दुकान पर मौजूद पीड़ित की बेटी से मारपीट की और उसे बदहवास अवस्था में छोड़कर भाग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और उल्टी पीड़ित को मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए चुपचाप घर बैठने की बात कहने लगी। पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर