उत्तर प्रदेश, मथुरा : पीएम मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान किया

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 14 सिंतबर 2020

करना है मानव कल्याण, तो करो रक्तदान की कहावत को चरितार्थ करते हुए सोमवार को मथुरा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने महोली रोड जनकपुरी स्थित कल्याण ब्लड बैंक में वृहद स्तर पर रक्तदान एवं प्लाज्मा दान कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया। 

दरअसल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस इस वर्ष भी देश भर में उत्साह पूर्वक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। आज सोमवार 14 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस का आगाज हुआ। सेवा सप्ताह के प्रथम दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा मथुरा द्वारा महोली रोड जनकपुरी स्थित कल्याण ब्लड बैंक में वृहद स्तर पर रक्तदान एवं प्लाज्मा दान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधि सूर्यकांत शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा एवं महापौर डॉ मुकेश आर्यबंधु ने फीता काटकर किया। 

बताते चलें कि सेवा सप्ताह का कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलेगा। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एवं संगठन महामंत्री सुनील बंसल के आवाहन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यूपी के 75 जिलों में रक्त व प्लाजा दान कार्यक्रम का आयोजन होना था। मथुरा में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। करीब 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर इस महादान में भाग लिया। सभी रक्तदाताओं का सर्टिफिकेट, मास्क सैनिटाइजर एवं पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा से जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, जिला महामंत्री महिपाल सिंह, जिला मंत्री प्रवीण पाल, जिला मंत्री रवि अहेरिया, राहुल गौतम, वही युवा मोर्चा से पीयूष शर्मा, कुलदीप पाठक,आदित्या आहूजा, मंजीत पुनिया, अमित छोकर, हेमंत कौशिक, हरीवल्लभ, पुष्पेंद्र सिकरवार, अंकुर देवा, भानु भारद्वाज सहित मंडल से विक्की तरकर, सियाराम तिवारी सहित नौहझील बाजना फरह आदि मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर