उत्तर प्रदेश, मथुरा : शहर का एकल मार्ग निधारित किया जाए

Subscribe






Share




  • States News

बालमुकुंद चतुर्वेदी

हमारा आपसे अनुरोध है कि मथुरा शहर में लगने वाले जाम के संदर्भ में आप स्वयं व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सयुंक्त नेतृत्व में कोतवाली शहर के नजदीक चम्पा अग्रवाल इन्टर कालेज के मन्दोबाई हाल में एक यातायात व्यवस्था हेतु स्थाई एक वृहद जनरल मीटिंग जनहित में शीघ्रता से बुलाई जाए।

साथ ही आमजन के आवागमन हेतु टैक्सी, ओटो, बैटरी रिक्शा, रिक्शा आदि का प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित करते हुए नगर के मुख्य स्थलों पर लिस्ट लगवाई जाए।

साथ ही शहर का एकल मार्ग निधारित किया जाए, जिसमें आर्मी, जूडिशल, रेलवे, नगरनिगम, विकास प्रधिकरण, आर.टी.ओ. केन्द्र व प्रदेश सरकार के विभागों, इंडस्ट्रीज, महाविद्यालय, कालेज, व्यापारीगण, नगर क्षेत्र वासियों, हेरिटेज धार्मिक स्थल होने के मद्देनजर पार्यटकों व तीर्थयात्रियों तीर्थ प्रोहित, ( पन्डे ) टूरिज्म से जुड़े ट्रांसपोर्ट, सांसद, विधायकगण अदि तथा वर्तमान मे सिटी मजिस्ट्रेट को निम्न व्यवस्था पर शहर के मार्ग पर नगर निगम, विकास प्रधिकरण, पुलिस विभाग अदि के सहयोग से निम्म मार्गों का निरीक्षणकर ड्रोन केमरे के माध्यम रास्तों के नक्शे बनवाएं, कालेज, विद्यालयों आदि में चलते वाले वाहनों में बच्चों के बैठने की संख्या गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, फ्रीटनैश, इन्श्योरेंस, किराए आदि पर कार्य करे।

जय श्री कृष्णा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर