उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोसी में मां भगवती का दुग्धाभिषेक के साथ किया महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारम्भ

Subscribe






Share




  • States News

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़ 

कोसी (मथुरा) 14 अक्टूबर 2020

श्री कोसीकला अग्रवाल सभा द्वारा श्री श्री 1008 महाराज श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर पहले राजराजेश्वरी मां भगवती मंदिर पर मां भगवती पर दूध अभिषेक किया और प्रार्थना की के यह आयोजन बिना किसी कठिनाई के पूरा हो।

श्री कोसीकला अग्रवाल सभा के तत्वधान में होने वाले श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव को कोविड-19 को देखते हुए  छोटे रूप में करने का फैसला लिया गया श्रीअग्रसेन जयंती महोत्सव में आज श्रीकोसीकला अग्रवाल सभा द्वारा राजराजेश्वरी मां भगवती मंदिर पर मां भगवती को दूध अभिषेक किया  दूध अभिषेक के मौके पर श्री कोसीकला अग्रवाल सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे प्रथम अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल मंत्री सुनील शेरगढिया कोषाध्यक्ष दयाशंकर मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, केके अग्रवाल और अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने मां भगवती पर दूध अभिषेक कर मां से प्रार्थना की।

आयोजन  कोविड-19 के चलते हुए किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर मां से प्रार्थना की इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के मंत्री सुनील शेगढ़िया ने जानकारी दी।

कोविड-19 को देखते हुए इसको हमने छोटे रूप में मनाने का फैसला लिया है आने वाली 17 तारीख को श्री श्री 1008 महाराज श्री  अग्रसेन महाराज की जन्म उत्सव पर सुबह 5:00 बजे अग्रवाल धर्मशाला से प्रभातफेरी निकलेगी उसके उपरांत प्रातः 7:30 बजे अग्रसेन चौक पर सतनारायण भगवान की कथा होगी उसके बाद झंडारोहण होगा जो अग्रवाल सभा के अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा फिर महाराज अग्रसेन का पूजन किया जाएगा।

अग्रवाल सभा के मंत्री सुनील शे गढ़िया ने सभी अग्र बंधुओं से आग्रह किया है 17 तारीख को सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ चेहरे पर मास्क लगाकर महाराज जी का पूजन करें जिससे किसी को भी किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर