Breaking News Mathura ऑटो में बैठाकर लूट और हत्या करने वाला एक और बदमाश गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

पुलिस प्रवक्ता

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 19 नवंबर 2020

मथुरा पुलिस द्वारा कल तीन हत्याओं का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किए गए तीन बदमाशों के एक साथी को आज गोवर्धन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना गोवर्धन पुलिस ने लूटकर हत्या करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके कब्जे से मृतक का आधार कार्ड, बैग व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।

दि0 17.02.2020 को वादी प्रताप सिह निवासी सैक्टर-10 फरीदाबाद हरियाणा द्वारा अपने पिता विजय प्रताप सिह के दि0 15.02.2020 को गुम होने के सम्बन्ध थाना गोवर्धन पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। दि0 16.02.2020 को मृतक का शव थाना क्षेत्र रिफाइनरी में मिलने पर थाना गोवर्धन पर मु0अ0स0 59/2020 धारा 302/201 बनाम अज्ञात दि0 22.02.2020 को तरमीम किया गया था।

 

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध को निर्देशित किया गया था। क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्येवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन प्रदीप कुमार मय टीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त सोनू पुत्र राजेन्द्र नि0 रेजिमेन्टल बाजार पार्क के पास थाना सदर बाजार मथुरा को आज दिनांक 19.11.20 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मृतक का एक बैग व एक आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त टेम्पो UP85 BT 2849 बरामद किया गया है।

 

 उल्लेखनीय है कि उक्त अभियोग में वांछित/प्रकाश मे आये अभियुक्त 1.शिवम पुत्र कन्हैयालाल नि0  रेगङ मौ0 काली मंदिर के पास थाना सदर बाजार मथुरा 2. सचिन पुत्र प्रेमपाल बघेल नि0 सिद्धार्थ नगर थाना जमुनापार को दिनांक 18/11/2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । 

 

नाम पता अभियुक्त

सोनू पुत्र राजेन्द्र नि0 रेजिमेंटल बाजार पार्क के पास थाना सदर बाजार मथुरा

 

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 0059/2020 धारा 394/302/201/411 भादवि थाना गोवर्धन मथुरा । 

 

बरामदगी

1 मृतक का बैग 

2 मृतक का  आधार कार्ड 

3 घटना में प्रयुक्त टैम्पो UP85BT2849

 

गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्म0 गणो  के नाम

1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।

2. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन, मथुरा ।

3. का0 1683 विक्की थाना गोवर्धन, मथुरा ।

4. का0 928 अतेन्द्र थाना गोवर्धन, मथुरा ।

5 का0 2102 पवन कुमार थाना गोवर्धन, मथुरा ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर