मथुरा - कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर चलाकर किया प्रदर्शन

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा - कांग्रेसियों ने ट्रैक्टर चलाकर किया प्रदर्शन

मथुरा 12 जुलाई 2021

पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और आवश्यक वस्तुओं की लगातार मूल्यवृद्धि के वापस लिये जाने कि मांग के साथ महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिला/शहर कांग्रेस कमेटी मथुरा के द्वारा संयुक्त रुप से जिला अधिकारी मथुरा को दिया गया.

कोरोना महामारी संकट के दौर मे भी केद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि और अतिआवश्य वस्तुओं कि भारी मूल्यवृद्धि के खिलाफ 

कांग्रेस कि राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा और शहर कांग्रेस कमेटी मथुरा के द्वारा संयुक्त रुप से जिला अध्यक्ष श्री चौधरी भगवान सिह वर्मा एड और शहर अध्यक्ष श्री मदन मोहन शर्मा जी के द्वारा मथुरा शहर के मुख्य चौराहा होलीगेट से बैलगाड़ी - रिक्शा याञा जोरदार नारो के साथ कांग्रेस जनो कि विशाल संख्या मे जिला कलेक्ट्रेट तक निकाल कर जिला अधिकारी मथुरा को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन आज 12-7-2021 को दिया गया, जिसमे पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि और अतिआवश्य वस्तुओं कि मूल्यवृद्धि को वापिस लिये जाने और उत्तर प्रदेश मे खराब कानून व्यवस्था को सुधारे जाने कि मांग कि गयी.

इस दौरान श्री प्रदीप माथुर जी पूर्व सीएलपी लीडर यूपी कांग्रेस व पूर्व विधायक मथुरा वृंदावन विधान सभा ने कहा कि भाजपा कि मोदी और योगी सरकार आम जनता को मंहगाई के बोझ से कुचलकर अपनी तिजोरी भरने का काम कर रही है, और आम जनता के लोकतांत्रिक संवैधानिक अधिकारो को छीनकर देश और प्रदेश मे तानाशाही चला रही है,और तो और यूपी के ऊर्जा मंञी के क्षेत्र मे भी बिजली की व्यवस्था चरमरा गयी है, कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है, कांग्रेस इसके खिलाफ गाँधीवादी विचारधारा के साथ जोरदारी से जनआदोलंन करके आम जनता के हको के लिए संघर्ष करेगी, 

अनिल यादव प्रदेश महासचिव उ प्र कांग्रेस कमेटी ने

कहा कि पुरे उत्तर प्रदेश मे गुंडाराज अराजकता चल रही है , युवाओ को रोजगार नही दिया जा रहा है. महिलाओ पर अत्याचार उत्पीड़न चरम पर है, 

जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिह वर्मा एड ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर देश मे पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और अतिआवश्य वस्तुओं कि कीमतो मे मूल्यवृद्धि के विरोध मे कांग्रेस के द्वारा पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि और आवश्यक वस्तुओं की कीमत वृद्धि को वापिस लिये जाने कि मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से की जाती है, और वर्तमान मे भाजपा सरकार मे लगातार अन्नदाता किसानो और आम जनता के ऊपर अमानवीय जुल्म अत्याचार किये जा रहे हैं, वह नाकाबिल बर्दाश्त है, 

शहर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी संकटकाल मे भी केद्र और प्रदेश की कि मोदी योगी सरकार के द्वारा लगातार मूल्यवृद्धि करके मंहगाई बढा कर आम जनता कि कमर तोडने का का काम किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी इसको लेकर चुप नही रहेगी, 

इस दौरान प्रमुख रुप से सर्व ठा सोहन सिंह सिसौदिया पूर्व जिलाऊ अध्यक्ष, आबिद हुसैन पूर्व अध्यक्ष मथुरा , श्री विनेश सनवाल वाल्मीकि प्रदेश सचिव उ प्र कांग्रेस, बिहारीकांत तिवारी, नूतन बिहारी पारीख, यतेद्र मुकददम, भोला यादव, श्याम चौधरी, प्रवीण ठाकुर, शिशुपाल चौधरी, नीलम कुलश्रेष्ठ ,मनोज सक्सेना, चौ तिलकवीर सिह, रीतेश पाठक, पं महेद्र प्रताप गौतम, तपेश गौतम, श्याम सिंह चौ मोहन सिंह, लोकेश शर्मा प्रधान, डा दीपक अग्रवाल आर्य, राजकुमार तिवारी, अंशू गौतम ,ठा बिहारी लाल,  मनोज गौड़, प्रकाश शर्मा,  निजामुददीन, दलजीत यादव,चौधरी रामभरोसी, अजय शर्मा, मौहम्मद तोफिक, विनोद आर्य, प्रखर चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, राजू अब्बासी तौफिक कुरैशी, आनंद शर्मा, श्यामबिहारी पालीवाल, रीतेश वाल्मीकि, नीरज वाल्मीकि, कृष्णा माहौर, विष्णु राजपूत, निशांत सारस्वत, निक्कू,  राजू फारुखी, राकेश, अनूप श्रीवास्तव, अनिल चतुर्वेदी, गौरव सिह,भंवरसिंह सिसौदिया रुपेश धनगर, अजय कुमार, हरीश पचौरी, हाकीम शिरोमणि, सुधाशू चौधरी, कपिल यादव, यथार्थ यादव, डा यशपाल, राहुल शर्मा, हस्मत बंटी, बोबी भारती, सिम्मी बेगम, शाहिद कमरेवाले, हरजीत अरोडा, आबाद मौहम्मद, दुर्गेश, फिरोज कुरैशी आदि के साथ अन्य कांग्रेस बडी संख्या मे मौजूद रहे.

यह भी देखें 4 वर्षीय बालिका से बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर