ईश्वर द्वारा कुछ ख़ास लोगों को कुछ विशेष कार्यों के लिए भूमि पर भेजा जाता है- बी चंद्रकला, भूतपूर्व डीएम मथुरा
"पर नारी पैनी छुरी, तीन तरफ ते खाए, धन हरै, जोबन हरै, अंत नरक लै जाए!" सुस्पष्ट, विश्लेषण की जरूरत नहीं!
महानायक की फिल्म का गीत- पराया धन, पराई नार पे नज़र मत डालो, बुरी आदत है, ये आदत अभी बदल डालो!
कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर-सुमिर नर उतरहिं पारा। अन्य युगों में कड़े तप से मिलता, कलयुग में वो जप से प्राप्य
क्या जपें? जप ले हरि का नाम, रे मनवा जप ले हरि का नाम, इसके जपने से बन जाएंगे, तेरे सब बिगड़े काम!
ऐसे मत जपना कि "राम-राम जपना, पराया माल अपना!" ऐसा किया तो बिगड़े कामों का बनना होगा सिर्फ सपना!
फिर कैसे जपें? पहले अपना मन, कर्म, वचन सुधारना, तब जपना, फिर "हरि नाम" जपने का परिणाम खुद देख लेना!
आज का विचार - कर्म फल से कोई बच नहीं सकता, अच्छा करने पर होता बहुत अच्छा, बुरा करने पर होता बहुत बुरा!
सच्चा भजन- कलयुग है कर्मों का युग, जो जैसा खेल रचाएगा, अपने कर्मों का फल प्राणी, जग में वैसा पाएगा!
कभी तो पल भर सोच ऐ प्राणी, क्या है तेरी करम कहानी? खुद को धोखा दे मत बंदे, अच्छे न होते कपट के धंधे!
सदा न चलता किसी का नाटक, दुनिया के आंगन में, मुखड़ा देख ले प्राणी, जरा दर्पण में, प्रदीप का प्रदीप्त भजन!
शुद्ध ज्ञान से भय मिट जाता है और सभी प्रकार के भ्रम दूर हो जाते हैं, एहसास हो जाता है कि हम भगवान के अंश हैं
जो भगवान का निरंतर चिंतन करता रहता है, उसके अंदर शुद्ध ज्ञान प्रकट हो जाता है- श्री प्रेमानंद जी महाराज
आज का बब्बर शेर - वक्त आने दे, बता देंगे तुझे हम ऐ आस्मां, हम अभी से क्या बताएं, क्या हमारे दिल में है?
मथुरा की यातायात पुलिस जब खुद परेशान तो औरों को क्यों नहीं देगी परेशानी, सुबह 7 बजे से देर रात तक ड्यूटी?
यातायात पुलिस कर्मी ने खुद कहा- "चालान का अलग टारगेट, किससे कहें? यह तो किसी को भी मरवा देते हैं!"
मथुरा कोतवाली पुलिस खा गई बलवा, जमुनापार पुलिस पी गई जातीय संघर्ष, जिनसे दहशत का बना था माहौल!
भगवान श्री कृष्ण चाहते तो कंस का पल भर में काम तमाम कर देते मगर प्रभु ने कंस को पानी पिला-पिला कर मारा!
जो भी अति करते हैं, भगवान उनका अंत ऐसे ही करते हैं, भारत की यह सच्ची कहानी, है सदियों से भी पुरानी!
आज का महा विचार - पद पर रहकर जो न्याय नहीं करता, उसके साथ घोर अन्याय होता है, फिर वह दहाड़ें मार रोता है
न्याय के किसी भी पद पर रहकर मद में आकर जो अन्याय करते हैं, उनके साथ फिर शनि देव भी अन्याय ही करते हैं!
आप किसी भी पद पर हों, जनता के प्रति "सेवा भाव" रखें, जान लें- जनता जो कर अदा करती है, उससे मिलती सैलरी!
जब धराने आ रहे थे, पृथ्वी ने पूछा- सब मुझ पर बसना, यह सुंदर नगर कैसा? प्रभु- यह मथुरा, मेरे सुदर्शन चक्र पर धरा!
आज का विचार - श्री कृष्ण नगरी में आकर भी प्रवृत्ति कंस की रही तो मानो, न जाने कितने जन्मों के पुण्य क्षय हो गए!
आपातकाल की याद दिलाने वालों के राज में रहा कैसा काल, यह भी किया जाएगा याद, आज नहीं तो कल!
काश ऐसा होता- खाकी वर्दी वाले को देख बच्चा बोला, मामा वह देखो पुलिसमैन, पुलिस मैन!
मैं बोला- ऐसा होता तो चैन ही चैन होता, काश! मेरे देश का हर पुलिस वाला मैन होता!
उत्तर प्रदेश पुलिस के बारे में यूं ही नहीं कहा गया कि यह रस्सी का सांप और सांप की रस्सी बना देती है, पूर्ण सत्य!
आज का पैरोडी शेर - मथुरा की राजनीतिक मंडी बड़ी नशीली है, इस मंडी में सभी ने मिलकर मदिरा पी ली है!
श्री कृष्ण नगरी मथुरा में सत्ता की साख को क्यूं न लगता बट्टा, कुछ सत्तारूढ़ों को साथ मिलाकर विपक्षी कर रहे चट्टा!
श्री कृष्ण नगरी में विपक्षी सफेदपोश क्यों भरते सत्ता की चिलम? पाल्यों के जरिए कराते अनगिनत अनैतिक करम!
मथुरा कोतवाली पुलिस की यह कार्यशैली- जिसके घर पर 50-60 लोगों ने किया हमला, उसी को हवालात में डाला!
जिनको हो बिहारी जी पर सच्चा भरोसा, सब छोड़ दें उन पर, बिहारी जी की मर्जी के बगैर पत्ता नहीं हिल सकता!
कोई न सोचे, कॉरिडोर सरकार लाई या सुप्रीम कोर्ट ने किया फाइनल? जिससे जो कराना होता, कराकर रहता बंसीवारा!
मथुरा के जवाहर बाग़ से आततायी हटने का नाम नहीं ले रहे थे, बंसी वारे ने रचाई लीला, जान बचाने के पड़े लाले!
पैरोडी गीत- कुछ ऐसे यहां पर बंदे हैं, मुंह गोरा काले धंधे हैं, इस देश के सब गद्दारों को, बंसीवारा स्वयं सबक सिखाएगा!
लीलाधर की लीला, कॉरिडोर सबके असली चेहरे ला रहा सामने, कहने की जरूरत नहीं, सबको सब नज़र आ रहा!
वृंदावन कॉरिडोर के भारी शोर के बावजूद प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं, लूट के ठेके जारी!
वृंदावन ही नहीं बरसाना में भी कॉरिडोर की दरकार, बृज के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्था जरूरी!
देख रहा देश, देख रहे देशवासी, कौन कर रहा विरोध, 'वृंदावन कॉरिडोर' नाम से आ रही किस-किस को उबासी?
श्रद्धालुओं से पूछा, आया वही जवाब- क्यों सुव्यवस्था नहीं होनी चाहिए, धक्का मुक्की, लूट मार बनी रहनी चाहिए?
कहीं ऐसा न हो, ठाकुर जी खुद ही भक्तों के साथ चले जाएं, कॉरिडोर का विरोध करने वाले लूटमार पर नहीं बोले कभी?
खौलते तेल वाली कढ़ाई में डालने को तैयार बैठा बंसीवारा, जिन्हें आभास, बुरी तरह छटपटाएं नहीं तो और क्या करें?
जिसे बचाना होता, तिनके का सहारा देकर भी बचा देता, जिसे डुबोना होता, लाख तैराक हो, डुबोकर ही दम लेता!
हरि क्या करते? बंसीवारा किसी को ज़हर नहीं देता, वह सिर्फ इतना करता है कि वक्त पर दवा नहीं मिलने देता है!
जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है, धर्म की आड़ में अधर्म करने वालों की धर्म कभी रक्षा नहीं करता है!
आज का शेर - जो कोई नहीं जानता, मैं वह इक बात जानता हूं, वह बात यह है- "मैं कुछ नहीं जानता हूं!"
सब में प्रभु- ओ भगवान को भजने वाले, क्या भगवान को जाना है, पास-पड़ोस, दुःखी-दीनों में, क्या उसको पहचाना है?
नेट केबल के जरिए घर-घर पहुंचता है मगर कुछ कनेक्शन ऐसे भी होते हैं, जिनको छतरी के जरिए सिग्नल मिलता है
किसी बंसी वारे का चेन तुड़वाना कोई हंसी-मज़ाक का खेल नहीं, हलख में हाथ डालकर बंसीवारा निकालता हर चैन!
बंसी वारा जब जन्मा भी नहीं था, कंस उससे पहले ही बेचैन हो गया था, मथुरा के लुटेरों में कंस से अधिक बेचैनी?
जो तुड़वाते औरों का चैन, वह रहेंगे सदैव भारी बेचैन, श्री कृष्ण नगरी के एक बाल भक्त शुभ चतुर्वेदी का संकल्प!
जब से टीटीआई न्यूज़ के उद्देश्य की बात पता चली, श्री कृष्ण नगरी के लुटेरों में मची आज तक भारी खलबली!
आपका अपना नेटवर्क जगन्नाथ रथ यात्रा की अभी सिर्फ एक झांकी, झांकियों की पूरी श्रृंखला आनी अभी बाकी!
Today's Thought - Everything is in hands of God, Nothing is in our hands.
आज का प्रासंगिक भजन - पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है, हैरान है ज़माना, मंज़िल भी मिल रही है!
आपसे मिले प्यार का आभार, यह आपकी ही बदौलत कि टीटीआई न्यूज़ आज सम्पूर्ण बृज क्षेत्र का नंबर वन नेटवर्क
सत्य- घोर कलयुग चल रहा है, जो कुकर्म कर रहा है, बचेगा नहीं, जो भगवान से डर रहा है, किसी के मारे, मरेगा नहीं!
साइबर एक्सपर्ट्स के जरिए लुटेरे ठेकेदारों और लुटेरी सरकारों ने नहीं कराया होगा क्या-क्या, विचारणीय प्रश्न?
देखना होगा कौन सी सरकार इस मामले में ठोस कार्यवाही करती है और कौन सी सरकारें आंख-मुंह बंद कर लेती हैं?
दुनिया की आबादी आठ अरब, 16 अरब पासवर्ड हुए लीक, किसका लीक होने से बचा होगा, क्या-क्या न हुआ होगा?
इतिहास की सबसे बड़ी चोरी, सोशल मीडिया के 16 अरब ईमेल पासवर्ड लीक, किसने किए, कौन कराता यह सब?
जब सब कुछ खुला-खुला हो जाएगा तो धक्का मुक्की में होने वाला खेल, कैसे हो पाएगा, बड़े परेशान कौन?
You Are Watching An Exclusive, Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network