मथुरा- गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 के सम्बंध में बैठक हुई संपन्न

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 22 जनवरी 2025

कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दृष्टिगत बैठक हुई संपन्न।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर कंचन, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी स्थानों पर साज सज्जा, सजावट व साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने समस्त कार्यालयों में साफ-सफाई व साज सज्जा के निर्देश दिए। समस्त खंड विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में अमृत सरोवरों व शहीद स्मारकों पर झंडा रोहण कराए। जिला प्रोबेशन अधिकारी वृद्धा आश्रमों में फल व मिठाई का वितरण सुनिश्चित करे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रभात फेरी, रंगोली, वाद विवाद, क्विज, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता को आयोजित कराने के निर्देश दिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी को विशाल रैली आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत काल में सम्पूर्ण जनपद में वर्ष-पर्यन्त हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के अन्तर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किए जाएंगे। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में संविधान के अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने के तथ्य पर बल दिया जाएगा।

सम्पूर्ण जनपद में दिनांक 26 जनवरी,2025 की विशिष्ट तिथि पर जिले के समस्त जिला पंचायतों, विकास खण्डों, क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम सभाओं में पूर्व निर्धारित परम्परागत कार्यक्रमों यथा- ध्वजारोहण / प्रार्थना सभा आदि के पास पश्चात "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" के टैग लाईन वाले पोस्टर, बैनर एवं झंडे के साथ प्रभात फेरियों का आयोजन कराते हुए प्रभात फेरी समाप्ति स्थल (एस०सी०/ एस०टी० बाहुल्य क्षेत्र में अमृत सरोवर स्थलों पर बाबा साहेब बी०आर० आंबेडकर की मूर्ति अथवा मूर्ति की अनुपलब्धता में उनका बड़ा चित्र लगाकर उसपर माल्यापर्ण अथवा पुष्पांजलि अर्पण के साथ) पर स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण के संबंध में मनीषियों एवं विधि वेत्ताओं की भूमिका पर वाद-विवाद, गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
सभी ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल/कालेजों में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा संवैधानिक मुद्दे जिसमें विशेष रूप से सामाजिक सशक्तीकरण, महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता से सम्बन्धित चुनौतियों का सामना संविधान के माध्यम से किए जाने हेतु एवं संविधान में समय-समय पर किए गए बृहद एवं नवीन संशोधनों के आलोक में वाद-विवाद / सेमिनार एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर