भगवान परशुराम मंदिर में हुई ध्वज स्थापना एवं सत्यनारायण कथा

Subscribe






Share




  • States News

भगवान परशुराम मंदिर में हुई ध्वज स्थापना एवं सत्यनारायण कथा

चंद्रनारायण शर्मा (चीनू) | टीटीआई न्यूज़ 

25 जुलाई 2021

वृन्दावन | विप्र कुल भूषण भगवान विष्णु के छठे अवतार एवं ब्राह्मणों के परम आराध्य भगवान श्री परशुराम जी के  मंदिर बाँके बिहारी कॉलोनी वृन्दावन में धर्म ध्वज स्थापना एवं उसके पश्चात भगवान परशुराम पूजन एव भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया ।

नगर निगम मथुरा वृन्दावन के भगवान परशुराम मंदिर सारंग उद्यान बाँके बिहारी कॉलोनी वृन्दावन में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ वृन्दावन के द्वारा विगत काफी समय से भगवान परशुराम मंदिर की साफ सफाई एवं सोहनी सेवा एवं दैनिक पूजा आरती भोग सेवा मंदिर के पुजारी के द्वारा की जा रही है । इस पूजा सेवा को निरंतर बढ़ाते हुए एवं सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं भगवान के प्रति जन जागृति के लिए इस गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व से निरंतर प्रत्येक पूर्णिमा को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ वृन्दावन के तत्वावधान में भगवान विष्णु, भगवान सत्यनारायण पूजन एवं कथा का आयोजन निरंतर करने का संकल्प लिया गया था जिसका प्रारंभ आज धर्म ध्वजा स्थापित कर एवं भगवान सत्यनारायण की कथा से हुआ । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया जिसकी छटा देखते ही बन रही थी । कार्यक्रम के आरंभ में नगर निगम के द्वारा सफाई व्यवस्था एवं चूना की व्यवस्था भी अत्यंत सराहनीय रही । मंदिर का ध्वज पूजन समाजसेवी कपिल देव उपाध्याय एवं सुश्री प्रतिभा शर्मा एवं शशि शुक्ला जी के द्वारा किया गया एवं भगवान सत्यनारायण की कथा के मुख्य यजमान राजेश गौतम रहे जिनके द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना की गई । भगवान परशुराम के जयघोष के साथ समस्त कार्यकर्ताओं ने ध्वज की स्थापना की ।

इस संदर्भ में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष पंडित चंद्रनारायन शर्मा चीनू ने बताया कि बहुत समय से भगवान परशुराम पार्क अपनी बदहाली को बयां कर रहा था जहाँ रोज शाम को शराबियों का जमघट लगा रहता था । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की जनजागृति के कारण विभिन्न समाजसेवियों के सहयोग से भगवान परशुराम जी की नित्य पूजा सेवा की व्यवस्था पुजारी के द्वारा की जा रही है इसी क्रम में आज साय भगवान परशुराम जी के मंदिर की ध्वज स्थापना एवं प्रत्येक पूर्णिमा साय सत्यनारायण भगवान की कथा एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया है । मंदिर में आरती, घंटे, शंख आदि की व्यवस्था अमित अग्रवाल जी के सहयोग से , घी और दीपक की व्यवस्था हरीश शर्मा मैनेजर कंचन पैलेस के सहयोग से, आरती की आजीवन व्यवस्था अग्र वंश के युवा समाजसेवी जिन्होंने नाम ना बताने का निवेदन किया उनकी तरफ से एवं मंदिर में विधुत ,पेंट, रखरखाव आदि की व्यवस्था एक विप्र युवा समाजसेवी जिन्होंने भी नाम ना बताने का निवेदन किया उनकी तरफ से रही । साथ ही जिलामंत्री राजेश गौतम के द्वारा 5100 रुपये की राशि का सहयोग मंदिर व्यवस्था के लिए प्राप्त हुआ इसके अलावा पोशाक सेवा अवनीश शर्मा, प्रसाद सेवा चैतन्य शर्मा एवं गौरव शर्मा की तरफ से रही । माइक की व्यवस्था लव तिवारी एवं कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं ध्वज की व्यवस्था मृत्यंजय शर्मा की रही एवं सभी व्यवस्था सुमंत शुक्ला एवं राधावल्लभ की देख रेख में रही । भगवान का पूजन एवं कथा पुजारी रविकांत तिवारी द्वारा कराया गया।

समाजसेवी कपिल देव उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान समय में भगवान परशुराम मंदिर में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है परंतु समाज के कुछ समाज सेवी सहयोग के लिए आगे आये हैं जिनके सहयोग से पूजा सेवा निरंतर की जा रही है ।

प्रतिभा शर्मा एवं शशि शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की मथुरा जिले में यह एक सबसे बड़ी पहल है जो सनातन धर्म के प्रचार एवं समाज को एकजुट करने के लिए आरम्भ की गई है एवं इसमें सभी को साथ आना चाहिए एव सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम बहुत भव्य एवं मन को आनंदित करने वाला रहा। परशुराम भगवान का ऐसा श्रृंगार कभी नहीं हुआ ना ही देखा ।

योगेश द्विवेदी ने बताया कि मंदिर की प्रतिदिन की सेवापूजा भोग राग एवं आरती अति भव्यता के साथ हो रही है । मुझे आज कार्यक्रम में उपस्थित होकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं का जोश उनका उत्साह एवं सेवाभाव अत्यंत सराहनीय है जिसको देखकर मन प्रफुल्लित हो गया । उन्होंने बताया कि अपने जीवनकाल में कभी ऐसा श्रृंगार एवं सेवा मैंने कभी नहीं देखी । 

कार्ष्णि नागेंद्र जी महाराज ने वीडियो कॉल पर भगवान के दर्शन किये । गुरु पूर्णिमा के कारण अपने गुरु जी श्री कार्ष्णि गुरु शरणानंद जी महाराज  की सेवा में रहने के कारण उपस्थित नही हो सके परंतु उन्होंने वीडियो कॉल कर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परशुराम महिला मंडल की बहिनें सविता भारद्वाज, पार्वती गोस्वामी, हेमलता देवनाथ, कंचन झा, पुष्पा गोस्वामी, हेमा त्रिवेदी, राधा गोस्वामी, संध्या शर्मा, सुनीता अग्निहोत्री एवं देवा गौतम, गोपाल कृष्ण, पंकज गौतम, श्याम गौतम, किशोर गौतम, कुकू शर्मा, प्रदीप पाठक, चिंटू गौतम , पिंकू गौतम , रवि शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर