संगीत-विदुषी मंजु कृष्ण स्मृति समारोह परम्परा 2020 का ऑनलाइन लाइव 26 व 27 को

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 24 दिसंबर 2020

विगत 10 वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संगीत-विदुषी श्रीमती मंजु कृष्ण स्मृति-समारोह 'परम्परा-2020' का आयोजन 26 व 27 दिसम्बर को सायं 6 बजे से ऑनलाइन सम्पन्न होगा।

पद्मश्री मोहनस्वरूप भाटिया इस  द्विदिवसीय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि प्रख्यात् संगीत-मनीषी आचार्य पण्डित अनुपम राय, मुम्बई समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

पहले दिन 26 दिसम्बर को सायं 6 बजे से फेसबुक लाइव होकर  सुप्रसिद्ध गायक पं. समीर भालेराव और उनकी सुयोग्य पुत्री व शिष्या सुश्री पूर्वी भालेराव, झाँसी उप-शास्त्रीय गायन के माध्यम से संगीत-विदुषी श्रीमती मंजु कृष्ण को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे वहीं टीवी सीरियल सावधान इंडिया फेम सुप्रसिद्ध युवा नृत्यांगना सुश्री श्रिया पोपट, मुम्बई नटवरी कथक नृत्य के माध्यम से नृत्यांजलि देंगी। दोनों ही कार्यक्रम श्रोताओं व दर्शकों का मन मोहे बिना नहीं रहेंगे।

27 दिसम्बर को दो चरणों में यह समारोह होगा। प्रथम चरण में सायं 6 बजे से ऑनलाइन फेसबुक पर लाइव होंगे  प्रख्यात् शास्त्रीय गायक युवा-गन्धर्व अनुरत्न राय, मुम्बई।  वह शास्त्रीय गायन प्रस्तुत कर संगीत-विदुषी श्रीमती मंजु कृष्ण को स्वरांजलि तो अर्पित करेंगे ही, हर बार की तरह सुधी श्रोताओं को भी चमत्कृत किए बिना नहीं रहेंगे। 27 को ही सायं 7 बजे से द्वितीय चरण ज़ूम पर सम्मान-समारोह के रूप में सम्पन्न होगा।

सम्मान-समारोह के अन्तर्गत विदुषी रीता राय, मुम्बई को कथक नटवरी नृत्य के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए संगीत परम्परा-रत्न सम्मान से विभूषित किया जाएगा।

साथ ही विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु 11 विशिष्ट विभूतियों को 'मंजुश्री' सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

'मंजुश्री' सम्मान पाने वाली इन 11 विभूतियाँ में विश्वप्रसिद्ध संगीत लेखक, अनुवादक, सम्पादक और प्रकाशक डॉ. लक्ष्मीनारायण गर्ग(हाथरस) प्रख्यात् संगीत चिंतक और लेखक के साथ-साथ हिंदी साहित्य के विद्वान् डॉ. मुकेश गर्ग(नई दिली)संगीत शिक्षण व संरक्षण-सम्वर्धन के साथ-साथ सुप्रसिद्ध लेखक पं. विजय शंकर मिश्र(दिल्ली)प्रख्यात् तबला वादक पद्मविभूषण पण्डित किशन महाराज के वरिष्ठ शिष्य पं. ललित महन्त(उज्जैन) राष्ट्रपति द्वारा फर्स्ट लेडी अवार्ड से सम्मानित देश की पहली महिला सन्तूर वादक डॉ. वर्षा अग्रवाल(उज्जैन)सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक, तबला वादक व लेखक पं. देवेन्द्र वर्मा 'ब्रजरंग'(फरीदाबाद) सुप्रसिद्ध तबला वादक पण्डित  सुसमय मिश्र(दिल्ली)प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर चुके प्रख्यात् चिकित्सक, गायक व चित्रकार डॉ. कपिल अग्रवाल (मुम्बई)न्यू सेंट्रल जेल के प्रशिक्षक चित्रकार डॉ. शैलेन्द्र हरि नामदेव(भोपाल) व्यंग्य, लघु कथा, कहानी व उपन्यास लेखिका श्रीमती चेतना भाटी(इंदौर) और बाल कहानियाँ, लघु कथा, काव्य व नाट्य लेखक डॉ. दिनेश पाठक 'शशि'(मथुरा) हैं।

ये सभी सम्मान डॉ. राजेन्द्र कृष्ण संगीत महाविद्यालय, मथुरा,डॉ. राजेन्द्र कृष्ण संगीत शोध-संस्थान, मथुरा,डॉ. राजेन्द्र कृष्ण सांस्कृतिक मंच, मथुरा, डॉ. राजेन्द्र कृष्ण संगीत विद्यालय, मथुरा, बन्धु संगीत महाविद्यालय, दिल्ली एवंA to Z Music Academy, Gurugram के द्वारा प्रदान किए जाने हैं। इस ऑनलाइन समारोह को संगीतांजलि, मुम्बई और राष्ट्रीय संगीतज्ञ परिवार का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

आयोजक संस्था भारत भवन कल्चरल ट्रस्ट, मथुरा के संस्थापक अध्यक्ष संगीताचार्य डॉ. राजेन्द्र कृष्ण अग्रवाल 'रजक' व महासचिव तनुज कुमार सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में रसिकजनों से ऑनलाइन जुड़ने का आग्रह किया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर