मल्लखम्ब में 9 राज्यों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

Subscribe






Share




  • Sport

वृन्दावन 14 फरवरी 2020

 

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के अन्तर्गत तीन दिवसीय राष्ट्रीय ‘मल्लखम्ब (जोन2) प्रतियोगिता’ का शुभारम्भ वात्सल्य ग्राम में किया गया । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘खेलो इंडिया’ को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में 9 राज्यों के 135 महिला-पुरूष खिलाड़ी और उनके कोच भाग ले रहे हैं । 

शुक्रवार सांय ‘मल्लखम्ब फेडरेशन आॅफ इंडिया’ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन पुरूष टीम ने रोप मल्लखम्ब, पोल मल्लखम्ब एवं हैंगिग मल्लखम्ब पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इससे पूर्व मुख्य अतीथी जॉईंट मॅजीस्टेट जयप्रवेश, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ राजेश मिश्रा,विशेष अतिथि पूर्वमंत्री रामसकल गुर्जर, कोसी नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, खेलो इंडिया की उपनिदेशक श्रीमती मंजुश्री दयानंद, फेडरेशन अध्यक्ष डा0 रमेश इन्दोलिया, सचिव डा0 अजय झा आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दीं ।

जिला ओलम्पिक संघ मथुरा एवं आयोजन सचिव कन्हैया गुर्जर ने जानकारी देते हुये बताया कि ‘फिट इंडिया’ के अन्तर्गत देश के सभी राज्यों से अन्डर 21 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता से जोड़ा गया है।

एमेच्योर उत्तर प्रदेश मल्लखम्ब एसोसिएशन द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। इसका पूरा खर्चा भारत सरकार द्वारा अनुदानित है। आयोजन के दूसरे दिन 15 फरवरी को सुबह 9 से 11 एवं शाम 6 से 8 बजे तक महिला वर्ग की प्रतिभागी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। 16 फरवरी को 9 से 11 के बीच फायनल प्रतियोगिता के बाद समापन समारोह आयोजित होगा। 

फेडरेशन अध्यक्ष डा0 रमेश इन्दोलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘फिट इंडिया’ कैम्पेन के अन्र्तगत भारत के 5 परम्परागत खेलों में मल्लखम्ब खेल का चुनाव किया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को मल्लखम्ब के प्रति जागरूकता के साथ इस खेल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। भारत में इसके लिये 100 से ज्यादा ‘खेलो इंडिया मलखम्ब व्यायामशाला’ प्रशिक्षण सेन्टर खोले गये हैं। जिनमें वालियंटर प्रशिक्षक तैयार किये गये हैं। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को सरकार द्वारा 1.20 लाख की छात्रवृति प्रदान की जाती है।  

मल्लखम्ब(जोन 2) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दिल्ली, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल एवं नागालेण्ड से खिलाड़ी वृन्दावन आये हैं । प्रत्येक राज्य की टीम में अन्डर 21 आयु वर्ग के 6 लड़के एवं 6 लड़किया एवं 2 महिला-पुरूष कोच तथा एक मैनेजर शामिल हैं ।

 

सम्पूर्ण प्रतियोगिता 5 जोन में होगी, जिसमें पहला जोन अमरावती महाराष्ट्र में हो चुका है । दूसरा जोन उत्तर प्रदेश के मथुरा में रखा गया है , जिसमें 14,15,16 फरवरी में आयोजन होगा । इसके पश्चात तीसरे जोन में 27 से 29 मार्च में जालंधर, पंजाब तथा चैथे जोन में पटना, बिहार में प्रतियोगिता होगी । पाँचवे एवं अन्तिम जोन में भरतपुर राजस्थान में इसका फायनल होगा। 

फेडरेशन के पूर्व सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि आयोजन के द्वितीय दिवस को खेल मंत्रालय भारत सरकार के सचिव ओ.पी. चंचल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 

इस अवसर पर दिल्ली मल्लखम्ब एसोशिएशन के सचिव धर्मवीर सिंह, गोआ मल्लखम्ब सचिव एन.वी. कुलाड़े, केरला से जयचन्द, दिलीप गवानें आदि उपस्थित थे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर