20 लाख रु. की अवैध मदिरा से भरे मिनी ट्रक समेत पकड़ा

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 3 फरवरी 2021

कोसीकलां पुलिस द्वारा चौकी कोटवन पर एक छोटे ट्रक से 328  पेटी अवैध अग्रेजी शराब (हरियाणा मार्का) कीमत करीब 20 लाख रुपये सहित  01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा शराब माफियाओं के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 03.02.2021  को चौकी कोटवन बैरियर पर चैकिंग के दौरान कैन्टर गाडी ASHOK LEYLAND LTD ECOMET 1214 E4  से  328 पेटीयाँ अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है । 

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

बौधराज पुत्र रामकुमार निवासी बिरडाना थाना फतेहाबाद जिला फतेहाबाद हरियाणा 

 

बरामदगी-  

1.328 पेटीयाँ अवैध अंग्रेजी शराब IMPERIAL BLUE  FOR SALE IN HARYANA ONLY

2. 01 कैन्टर  ASHOK LEYLAND LTD ECOMET 1214 E4   नम्बर UK08CA9493

3.फर्जी  नंबर प्लेट UK08CA9493  व फर्जी कागजात  

 

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 65/2021  धारा  60(1)/63 आब0 अधिनियम व 465/468/471 भादवि 

 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 रोहित कुमार चौकी प्रभारी कोटवन ,थाना कोसीकलां मथुरा 

2. है0का0 188 राजकुमार,थाना कोसीकलां मथुरा

3. का0 2186 सचिन कुमार,थाना कोसीकलां मथुरा

4. का0 1592 मौ0शादाब,थाना कोसीकलां मथुरा

5. का0 1953 भरत सिंह,थाना कोसीकलां मथुरा

6. का0 1590 विवेक कुमार , थाना कोसीकलां मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर