राजस्थान में घूस लेते पकड़ा गया यूपी का दरोगा

Subscribe






Share




  • Crime

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़

भरतपुर 26 जुलाई 2021

राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो ने यूपी के एक दरोगा को ₹30000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह दरोगा मथुरा के मगोर्रा थाने पर तैनात है.

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के भीलवाड़ा में तैनात एक कांस्टेबल राजवीर की पत्नी मिथिलेश ने उसके और उसके परिजनों की विरुद्ध मथुरा के मगोर्रा थाने में दहेज उत्पीड़न और जानलेवा हमले का अभियोग दर्ज कराया था, जिसमें बाद में वादिया द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही न किए जाने का प्रार्थना पत्र भी दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद दरोगा प्रेमपाल द्वारा उसके दो भाइयों से धारा 307 हटाने के एवज में उससे ₹100000 की मांग की जा रही थी. कॉन्स्टेबल ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी और ₹10000 दरोगा को दे भी दिए. शेष ₹90,000  ₹30-30 हज़ार रुपये की 3 किस्तों में देने की बात तय हुई. कल शाम दरोगा पहली किस्त लेने के लिए प्रतिवादी कॉन्स्टेबल राजवीर के भरतपुर के थाना भुसावर क्षेत्र स्थित गांव तरगवां में पहली किस्त लेने के लिए पहुंचा. दरोगा ने ₹30000 लेकर अपनी वर्दी की जेब में रख लिए, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे दबोच लिया.

Also Watch :-

सावन का पहला सोमवार, श्री रंगेश्वर महादेव का द्वार

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर