जो बंसी वारे को डुबवाने डोल रहे थे, जिन्होंने तुड़वाया चेन, जबसे चला पता, जिंदा बचकर वे भी नहीं जाने वाले, बेचैन!
नोट कर ले- जब काया ही साथ नहीं देगी तो माया को कहां ले जाएगा? खाली हाथ आया था तू, खाली हाथ ही जाएगा!
आज का पैरोडी भजन - तूने जो लूटा और लुटवाया है, वह दूसरा ही खाएगा, खाली हाथ आया था, खाली हाथ जाएगा
विनाश और विकास में सिर्फ एक अक्षर का अंतर है, चतुर विनाशकारी विनाश करके, उसे विकास का नाम दे देते हैं
चाटुकार बनकर, जो भरते लुटेरों की चिलम, चला जाता उनका इलम, चलते सच्चाई की राह, सफलता चूमती कदम!
कर्मन की गति न्यारी, मूरख राजा राज करैं, विद्वान बने फिरैं भिखारी, अच्छे कर्म से मूर्ख राजा, बुरे से विद्वान भिखारी बन जाते हैं
साम-दाम-दंड-भेद और भ्रष्टाचारी साथ लेकर अगर तुमने कोई चुनाव जीता तो क्या जीता? ऐसी जीत से हार अच्छी!
आज का बब्बर शेर - तेरी ही हुक़ूमत में तुझसे जंग का ऐलान है, मेरी मौत चाहने वाले, तू चंद पलों का मेहमान है!
दंडाधिकारी जान लें, अच्छी तरह से यह मान लें, गर किसी निर्दोष को मिला दंड तो आप भी दंड से बच नहीं पाओगे!
कुकर्मी देखने लगे बचने की राह, शनिदेव जब न्याय करने पर आते तो ऊंट पर बैठे व्यक्ति तक को कुत्ते से कटवा देते
शनि के प्रतिनिधि श्रमिक, जो करते श्रम, शनि रखते नज़र, कोरोना काल में कोसों पैदल चलवाए गए श्रमिक परिवार?
पैदल चलने में भी श्रमिकों की भलाई थी, उनके परिश्रम में जो कोर कसर बाकी रह जाती, श्री कृष्ण ने पूरी कराई थी!
मैं फिर कहता डंके की चोट पर, लिखकर रख लेना, न्याय कर्ता शनिदेव 6 माह के अंदर तहस-नहस करके रख देंगे
जिन्होंने किए/कराए होंगे खोटे कर्म, उनके किए का उन्हें मिलेगा तीन गुना दंड, अच्छे कर्म करने वालों को पुरस्कार
6 महीने के अंदर जिसका हो जाए सत्यानाश, समझ लेना था वो कुकर्मों का विकास, जो फले-फूले, समझना सत्यवान
व्यक्तित्व का होता, व्यक्ति का नहीं, पद/परिस्थितियों का होता, पदाधिकारी का नहीं, मूर्ख समझते अपना सम्मान!
आज का विचार - जो निर्बल को सताता है, वह भस्म हो जाता है, जो बलवान से टकराता है, बलवान हो जाता है
सरकार ने सत्ता में बने रहने के लिए क्या-क्या हथकंडे नहीं अपनाए, जिनका होना चाहिए था नमन, वह भी गए सताए
देश/देशवासियों को लूटने/लुटवाने वालों के लुटने का समय आया, हरामखोरों को बैठा खिलाया, मेहनतकशों को सताया
बदल रही देश की राजनीति, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपना स्वास्थ्य खराब बताते हुए अपने पद से दिया इस्तीफा
शनि देव के वक्री होने का देखो दिखने लगा असर, बड़े नेताओं पर संकट के बादल, विदेश निकलने वाले मोदी
संसद सत्र के मध्य का यह 21वां मौका, जब सत्र छोड़कर एक बार फिर से विदेश निकल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मानसून सत्र के पहले दिन संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा देख सरके मोदी
कोई ग़रीब अगर ₹2 का बिस्कुट का एक पैकेट भी लेता है तो पता है उस ग़रीब का करीब ₹1 टैक्स में चला जाता है!
आप ही सोचिए और समझिए कि यह सरकार ग़रीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न दे रही है या उनका दाना-पानी ले रही है?
जनता के पास आती हराम की कमाई, शायद यही सोच रही भारत की नरेंद्र मोदी सरकार, देश में करों की कर दी भरमार
₹1 का आता था बीड़ी का बंडल, आज 22 रुपए कीमत, ₹1 का आता था गोल्ड मोहर गुटखा, चल रही ₹5 कीमत!
मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में ही नहीं पूरे भारत में मची लूट, 5000 में आने वाली विक्की जैसा ओला सवा लाख का!
विदेश में टेस्ला कार 32 लाख की, मोदी सरकार ने लगाया इतना टैक्स कि भारत में हो गई 64 लाख रुपए कीमत!
बंसी वारे का बंसीवारा, शुरू से रखता आ रहा बड़ा ध्यान, बचपन से बनाया मेधावी, नहीं होने दिया कभी अभिमान!
मथुरा-वृंदावन आकाशवाणी केंद्र के वरिष्ठ उद्घोषक डॉ. सत्यदेव आज़ाद को भावभीनी श्रद्धांजलि, स्मृतियां शेष!
डॉ. सत्यदेव आज़ाद ने विगत दिनों ली अंतिम सांस, बंसी वारे को बहुत कुछ सीखने को मिला, यादों में सदैव रहेंगे!
सीख कर बंसी वारे ने लिख दिखाया जब लेख, तब बोले यही, डॉक्टर आज़ाद कि "तुम्हारे पीसे को, मैं क्या छानूं?"
जब हुए थे सेवानिवृत्त तो बंसी वारे ने डॉ. सत्यदेव आज़ाद को समर्पित की थीं अज्ञात कवि की यह प्रासंगिक पंक्तियां-
है सरल आज़ाद होना, पर है कठिन आज़ाद रहना, देश को श्री शक्ति देने के लिए, आपको अभी और है कष्ट सहना!
ठेकेदार ने भ्रष्टाचारियों को मिलाकर ठेके की आड़ में चला दिया पूरे जिले में सिलबट्टा, योगी की साख को लगा बट्टा!
मथुरा में बंगाली घाट समेत कई चौकियों के प्रभारी बदले, देखो क्या होता है इस बार, परिदृश्य भी शायद कुछ बदले?
मथुरा के लुटेरे सफ़ेदपोश ठेकेदारों के लंबे हाथ, विधायक/पूर्व बार अध्यक्ष तक को ब्लैकमेल करने का किया प्रयास!
डुबवाने/लुटवाने वाले क्या डुबवाएंगे/लुटवाएंगे? देखना तब, जब लूटेगा/डुबोएगा बंसीवारा, कौन बचाने आता है?
सच्चा भाव अगर जन कल्याण का हो तो सरकार कुछ भी कर सकती है, सृष्टि और प्रलय सरकार के हाथ में होते हैं!
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे हम, फिर से नई कहानी, हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी!
नया ख़ून है, नई उमंग है, फिर से नहीं जवानी, आओ मेहनत को अपना ईमान बनाएं, सबसे अच्छा-प्यारा हिंदुस्तान बनाएं
मथुरा कोतवाली पुलिस से 3 साल में बरामद नहीं हो सकी एक चेन, ठेकेदार के लुटेरे आज भी रहे छाती पर मूंग दल!
आजकल न्याय के देवता शनि देव की चल रही अंतरराष्ट्रीय अदालत, अच्छे को तिगुना अच्छा, बुरे को तिगुना बुरा फल!
भारत सिद्धों और सीध्दियों का देश, स्वार्थियों ने समझा सिद्धियों को खेल, जो खेले, सिद्धियां रहीं अब उनसे खेल!
सच बोलने का हुनर रखते हैं दुनियादारी की कला नहीं रखते आवाज़ तीखी है तल्ख़ है हम 2 सुरों वाला गला नहीं रखते
"जब मैं था, हरि नहीं; अब हरि हैं, मैं नहीं!" जिस दिन इंसान हरि को जान जाता है, फिर इंसान नहीं, हरि ही रह जाते हैं!
अधर्म का कितना ही बड़ा नेक्सस क्यों न हो, नेस्तनाबूद होकर रहेगा, कितना ही पुराना ठेका हो, बंद होकर रहेगा!
किसी मंदिर में अगर कोई महिला दे बैड टच, छाती से मारे टक्कर, बचाना चेन-कुंडल, पर्स-मोबाइल, स्नैचर्स होंगे घेरे!
श्रद्धालुओं के चेन-कुंडल-पर्स-मोबाइल खिंचवाने के लिए बाहर से बुलाए जाते स्पेशलिस्ट महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग
आज जबकि मंदिर में खड़ा बाप बेटे से, कुमार्गी अपने कंधे पर लिए बच्चे से तुड़वा रहा चेन, इसे ही सुशासन कहते हैं?
You Are Watching An Exclusive, Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network