कोविड के केस निकलने वाले क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे तुरन्त किया जाए : डीएम

Subscribe






Share




  • States News

तहसीलों के मरीजों से भी अधिकारी फोन पर वार्ता करें।

कोविड-19 के बचाव कार्य में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता।

मास्क न लगाने पर चालान काटे जायें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें।

जनपद में 50 हजार मास्क का किया जायेगा वितरण।

 

मथुरा 3 सितम्बर 2020

 

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के केस निकल रहे हैं, उन क्षेत्रों में अधिक टीम लगाकर घर-घर सर्वे तुरन्त किया जाये। उन्होंने कहा कि आर0आर0टी0 टीम अपनी योजनाओं को तैयार कर उस पर शीघ्र कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्र एवं उनके समीपवर्ती इलाकों में दो बार छिड़काव किया जाये।

श्री मिश्र ने सीएमओ को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित दवाओं का वितरण हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में किया जाये तथा शील्ड क्षेत्रों में एक रजिस्टर रखवाया जाये, जिसमें आने-जाने वाले व्यक्तियों का डाटा अंकित हो। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि क्षेत्रीय चिकित्सकों से मिलकर मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त करें, साथ ही सीधे मरीजों से बात करके उनके हालचाल एवं परेशानियों को जानकर तत्काल निस्तारण करें।

डीएम ने निर्देश दिये कि जो दुकानदार या ग्राहक मास्क नहीं लगा रहे हैं, या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान किये जायें। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शीघ्र ही 50 हजार मास्क का वितरण किया जायेगा, जिसमें 10 हजार मास्क शहरी क्षेत्र में बंटवाये जायेंगे। उन्होंने डूडा एवं नगर निगम की सहायता लेकर मलिन बस्तियों में मास्क वितरण कराने के निर्देश दिये हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव यादव, उप जिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव, सदर क्रान्तिशेखर सिंह, मांट डाॅ0 सुरेश चन्द, छाता हनुमान प्रसाद, महावन कृष्णानन्द तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 राजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी,

मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर