ब्रेकिंग न्यूज़: बदमाशों ने लूटी बैंक वैन, दिनदहाड़े 1.5 करोड़ की लूट

Subscribe






Share




  • National News

रिपोर्ट दिलीप अग्रवाल/गोपाल ठाकुर

टीटी आई न्यूज

हनुमानगढ़: राजस्‍थान में बेखौफ बदमाशों ने हनुमानगढ़ जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने जिले के संगरिया में एक बैंक की रुपयों से भरी वैन लूट ली। उसमें करीब 1.5 करोड़ की नगदी थी। वारदात से राजस्थान पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में कई जगह सख्त नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की टीमें लुटेरों की तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही हैं। पुलिस के अनुसार लूट की वारदात संगरिया कस्बे में रात को हुई। वहां लुटेरे एक्सिस बैंक की वैन को बैंक के आगे से लूटकर फरार हो गये। उसमें डेढ़ करोड़ रुपयों की नगदी रखी हुई थी। लुटेरे जाते समय चालक को बैंक में बंद कर गये। वारदात के बाद लुटेरे जिले से सटे हरियाणा राज्य के रास्ते से फरार हो गये। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को लूटी हुई वैन हरियाणा के डबवाली में खड़ी मिली है। रातभर पुलिस लुटेरों की तलाश में भागदौड़ करती रही, लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बैंक राशि की इतनी बड़ी लूट की इस वारदात में बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है। वैन बैंक के बाहर खड़ी थी। उसमें बैंक की करीब डेढ़ करोड़ रुपये की नगदी रखी हुई थी। उसी दौरान तीन लुटेरे आये। उन्होंने स्टाफ को बैंक में बंद कर दिया और बड़े आराम से रुपयों से भरी हुई कार लेकर फरार हो गए। घटना के समय बैंक गार्ड भी मौजूद नहीं बताया जा रहा है जिससे लुटेरों को रकम लूटने में आसानी हुई। करीब डेढ़ करोड़ रुपये लूटने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पूरे संगरिया कस्बे में हड़कंप मच गया और तुरंत नाकाबंदी करवाई गई लेकिन तब तक लुटेरे फरार होने में सफल हो गए।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर