आगरा : कोरोना वैक्सीन को लेकर एसएसपी ने जारी की एडवाइजरी

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 4 जनवरी 2021

समस्त जनपद आगरा वासियों को सूचित किया जाता है कि *कोरोना वैक्सीन* के लिए किसी अज्ञात *नम्बरों* से आये हुये फोन को अटेंड न करें।

रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपका आधार कार्ड का नम्बर मांगा जायेगा, फिर कहेगें कि आपके मोबाइल फोन पर *OTP* आयेगा वो हमको बताओ आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और वैक्सीन आपको जल्द मिल जायेगी और जैसे ही आपने *OTP* बताया, आपका अकाउण्ट खाली हो सकता है।

इसलिए आप सर्तक रहें तथा इस जानकारी को जन-जन तक पहुंचाए और सभी सुरक्षित रहें।

मीडिया सेल

जनपद आगरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर