मथुरा : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण, बीएसए ने किया प्रशिक्षण का शुभारंभ

Subscribe






Share




  • States News

विक्रम सैनी 

टीटीआई न्यूज़

चौमुहां (मथुरा) 22 जनवरी 2021

विकास खंड के बीआरसी कार्यालय पर महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर बीएसए वीरपाल सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री-प्राइमरी एज्युकेशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि 0 से 3 वर्ष और 0 से 6 वर्ष के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाते हैं। यह प्रशिक्षण स्कूल जाने से पहले बच्चों का शारीरिक और मानसिक तौर पर विकास कैसे हो को लेकर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद कम उम्र के बच्चे जो आंगनबाड़ी केंद्रों पर आते है उन्हें प्री- प्राइमरी की शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही दी जा सकेगी। जब वही बच्चे स्कूलों में पहुचेंगे तो वे अच्छे और प्रभावशाली ढंग से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। चौमुहां बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए आई.सी.सी.ई. के तहत प्री-प्राइमरी एज्युकेशन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चौमुहां विकास खंड में 140 आंगनबाड़ी को 7 बेच में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रत्येक बेच में 20 आंगनबाड़ी होंगी। यह प्रशिक्षण चार दिवसीय प्रशिक्षण है। इस अवसर पर ट्रेनर मंजू राजपूत,आंगनबाड़ी संतोष राजपूत, विनीता राजपूत, जानकी,जयंती आदि उपस्थित रही।

 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर