मथुरा- हॉस्टल में एमबीए छात्र की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 15 दिसंबर 2025

मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के आझई इलाके में स्थित सतीशचंद्र शर्मा के मामा हॉस्टल में एमबीए प्रथम वर्ष के 22 वर्षीय छात्र सत्यम प्रताप, पुत्र देवेंद्र पाल सिंह, निवासी अतरौली (अलीगढ़), ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव उसके कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटका हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्यम जीएलए यूनिवर्सिटी का छात्र था।

घटना की सूचना पुलिस को सुबह करीब 11 बजे मिली, जिसके बाद पीआरवी 1922 और जैंत थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि छात्र पिछले लगभग 7–8 दिनों से उक्त हॉस्टल में रह रहा था और उसने रात के समय अपने कमरे में ओढ़ने वाली गर्म चादर का इस्तेमाल करते हुए बेड पर कुर्सी रखकर पंखे से लटककर आत्मघाती कदम उठाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और वे मथुरा के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल सका है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर