आज के चंद्र ग्रहण का विश्लेषण

Subscribe






Share




  • International News

26 मई को लगने वाला खग्रासचंद्र ग्रहण संपूर्ण भारतवर्ष में दिखाई नहीं देगा भारत के केवल पूर्वोत्तर भूभाग अरुणाचल प्रदेश असम नागालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कुछ भाग में ही यह ग्रहण दिखाई देगा तथा विदेशों में भी दिखाई देगा। 

 दीपक ज्योतिष भागवत संस्थान मथुरा के निदेशक ज्योतिषाचार्य कामेश्वर चतुर्वेदी ने बताया कि 26 मई बुधवार वैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को दिखाई देने वाला यह ग्रहण भारत के स्टैंडर्ड समय के अनुसार दिन में 15==15 मिनट से प्रारंभ होकर  सायंकाल 18 बजकर 23 मिनट तक खग्रास चंद्रग्रहण लगेगाजो उपरोक्त नगरों में ही दिखाई देगा संपूर्ण भारतवर्ष में नहीं उपरोक्त भारत के नगरों में भी अधिकतम 20 मिनट तक दिखाई देगा यो ग्रहण विदेशों में दक्षिण अमेरिका उत्तरी अमेरिका पेसिफिक सागर हिंद महासागर पश्चिमी ब्राजील कनाडा श्रीलंका चीन मंगोलिया रूस ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका आदि देशों में भी देखा जाएगा प्रेषक शरद चतुर्वेदी साहित्या चार्य।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर