ब्रेकिंग न्यूज़ - आगरा : तेज रफ्तार कन्टेनर ने ली दो युवकों की जान

Subscribe






Share




  • National News

यशपाल सिंह

आगरा 18 दिसंबर 2020

थाना एत्मादुद्दौला रामबाग फ्लाईओवर के पास यमुना नदी पर स्थित नए पुल पर तेज रफ्तार कैंटर की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से सड़क पार कर रहा युवक चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हुए कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश में पैर फिसलने से ड्राइवर भी केंटर के नीचे आ गया जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक युवक की शिनाख्त कर ली गई है दूसरे की शिनाख्त में पुलिस लगी हुई है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Nh2 पर तेज रफ्तार का कहर जारी

सर्दी और रात के घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने जहां एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है। वहीं नेशनल हाईवे 2 पर अभी भी तेज रफ्तार का कहर जारी है। जिसकी वजह से गुरुवार रात 9:30 बजे तेज रफ्तार कैंटर ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

पुलिस ने बताया यमुना नदी पर बने नए पुल पर फिरोजाबाद की तरफ से एक कैंटर तेज रफ्तार से वाटर वर्क्स की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कैंटर की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर नए पुल के डिवाइडर से टकरा गया। जिससे पुल पार कर रहे एक राहगीर को कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीर के कैंटर की चपेट में आने के बाद कंडक्टर और ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए कैंटर से कूदने लगे इसी दौरान ड्राइवर का पैर फिसलने से वह भी कैंटर के अगले पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

एक मृतक की हुई शिनाख्त

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंच गई। काफी देर बाद थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर आकर दोनों शवों को क्रेन की मदद से कैंटर के नीचे से निकाला। दोनों युवकों का शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था किसी तरह से पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया दोनों मृतकों में एक का नाम उपेंद्र पुत्र अखिलेश निवासी जालौन बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया वही कैंटर का ड्राइवर है। और दूसरे मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर