हेल्पिंग ड्रीम्स सोसाइटी फिर गर्म कपड़ों का किया वितरण

Subscribe






Share




  • National News

प्रयागराज 12 जनवरी 2021

राजरूपुर हेल्पिंग ड्रीम्स सोसाइटी की टीम की तरफ से गर्म कपड़ों का वितरण करके गरीबों, बच्चों, बूढों और महिलाओं की सहायता की गई।

वह दिल में न जाने कितने जज़्बात लिए बैठा है सुकून से सो नहीं पाता फिर भी ख्वाब लिए बबैठा है कभी मदद तो करके देखो उस गरीब की तुम्हारे दिल में दुआओं का समंदर बेहिसाब लिए बैठा है।

सच ही कहते है कि गरीब की सहायता करके जो ख़ुशी मिलती है वह कही और कहा। यही ख़ुशी हेल्पिंग ड्रीम्स सोसाइटी को मिली है गरीबओ की सहायता करके आज फिर हेल्पिंग ड्रीमस सोसाइटी ने गरीब बूढो, बच्चो  और महिलाओं को ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपडे बाँट कर अपना लक्ष्य साबित कर दिया की दया और सहायता ही सबसे बड़ा धर्म है।

कपड़े बाँटने के बाद हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी की टीम  का कहना है कि लोगो की सहायता करके गरीबो की प्रसंता और और आशीर्वाद से  हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी को जो सुकून, ख़ुशी और आशीर्वाद मिलता है वह कही और से नहीं मिल सकता।

अगर आप भी हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी के तरह गरीबो की सहायता करना चाहते है तो हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी से संपर्क करें क्योंकि हेल्पिंग ड्रीम्स वेलफेयर सोसाइटी का मानना है कि अगर सहायता की इच्छा दिल में हो तो रास्ते खुद बखुद निकल आते है।

वितरित करते समय मौजूद रहे लोग. मोहम्मद अहमद, अशरफ कमर, त्रिशांत जयसवाल, आशीष सिंह, वजीहा, हमजा सिद्दीकी, जलाल अहमद, अब्दुल मोइद अंसारी, अजीज अहमद, विजय लक्ष्मी, शिव शंकर शर्मा, लकी पाल, हरि ओम, मुशर्रफ कमर आदि लोग मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर