मथुरा पुलिस का दूसरा बड़ा सराहनीय कार्य, 2 अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

 

मथुरा 08 अगस्त 2021 

थाना हाईवे पुलिस व एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही में दो अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से  07 तमंचे व 40 कारतूस अलग अलग बोर बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे मथुरा के नेतृत्व  में एसओजी टीम मथुरा व सर्विलांस सेल मथुरा व उ0नि0 श्री ललित कुमार चौकी प्रभारी मण्डी थाना हाईवे द्वारा मय पुलिस बल के बीएसएनएल आफिस के पास ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा से मुखबिर खास की सूचना पर दो अवैध असलाह तस्कर 1-भूरा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गाँव मिर्जापुर थाना इगलास जिला अलीगढ , 2-शिशुपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गाँव मिर्जापुर थाना इगलास जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया पकडे गये दोनों तस्करों के कब्जे से 05 अदद तमंचा 315 बोर मय 20  जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद तमंचा 32 बोर मय 20 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुए । उक्त तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध थाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये । 

अपराध करने का तरीका: अभि0 भूरा सिंह व अभियुक्त शिशुपाल सिंह दोनो सगे भाई हैं जो अवैध असलाह व कारतूस सप्लाई करने वालों से खरीदते हैं तथा खरीदे गये अवैध असलाहो की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हैं जिससे खरीदने वाले ग्राहक मिलते हैं जिनसे फेसबुक मेसेन्जर एप के माध्यम से बात करके ये लोग अवैध असलाह व कारतूस अपने ग्राहको को बेचते हैं व मुनाफा कमाते हैं । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण:

1-भूरा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गाँव मिर्जापुर थाना इगलास जिला अलीगढ उम्र करीव 24 वर्ष

2-शिशुपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गाँव मिर्जापुर थाना इगलास जिला अलीगढ उम्र करीव 22 वर्ष

आपराधिक इतिहास:

अभि0 भूरा सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गाँव मिर्जापुर थाना इगलास जिला अलीगढ 

1-मु0अ0सं0 878/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे मथुरा

अभि0 शिशुपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गाँव मिर्जापुर थाना इगलास जिला अलीगढ 

1-मु0अ0सं0 879/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाईवे जनपद मथुरा

बरामदगी का विवरण:

1-चार अदद तमंचे 315 बोर व 20 जिन्दा कारतूस 315 बोर(अभि0 भूरा सिंह के कब्जे से )

2-एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद तमंचा 32 बोर व 20 जिन्दा कारतूस 32 बोर पीतल के(अभि0 शिशुपाल के कब्जे से)

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1-प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार थाना हाईवे मथुरा ।

2-निरीक्षक रवि त्यागी प्रभारी स्वॉट जनपद मथुरा

3-उ0नि0 धीरज गौतम एसओजी प्रभारी जनपद मथुरा

4-उ0नि0 सोनू सिंह सर्विलांस प्रभारी जनपद मथुरा

5-उ0नि0 ललित कुमार चौकी प्रभारी मण्डी थाना हाईवे जनपद मथुरा

6-उ0नि सोनू भाटी चौकी प्रभारी पन्ना पोखर थाना हाईवे जनपद मथुरा

7-है0का0 1085 अवनीश कुमार,  8-है0का0 493 सुभाष चन्द, 9- का0 2538 सौरभ दुवे (एसओजी टीम मथुरा) 

10--है0का01044 हरवीर सिंह (सर्विलांस सेल)

11-का0791 प्रेमपाल सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर