मथुरा की पंचकोसी दंडौती परिक्रमा पहुंची कहां, अहमदाबाद से आए कौन?

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 5 दिसंबर 2023

हरी नाम संकीर्तन करते हुए मथुरा पुरी की पंचकोसी दण्डवती परिक्रमा केशव देव मंदिर से श्री महाविध्या मंदिर तक पहुंची

परिक्रमा में दर्शन करने आये परम पूजनीय गोस्वामी श्री मधुसूदन लाल जी (तिलक बाबा) अहमदाबाद

अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु आध्यवैष्णवाचार्य श्री विष्णुस्वामी मतानुयायी सनातन वैदिक मर्यादामार्गीय श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर गोलोकवासी प्रातः स्मरणीय संतशिरोमण श्री १००८ श्री विट्ठलेश जी महाराज की ग्यारहवीं पुण्य तिथि पर महाराज श्री पुण्य स्मृति में तीर्थेश्वरी श्री गोपाल पुरी की तृतीय बार भव्य पंचकोसी दण्डवती आयोजन किया जा रहा है, जिसका अलौकिक दर्शन मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में गत पांच दिन से हो रहा है, परिक्रमा मार्ग की गलियों, बाजारों और कालोनियों में दण्डवती परिक्रमा के दर्शन के लिए आकर्षण बना हुआ है, दण्डवती परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के स्वागत में मार्गों पर पुष्प विछाकर अभिनन्दन किया जा रहा है।

भक्त जनों की कतार हरिनाम संकीर्तन करती हुई ऊपर नीचे उठती हुई ऐसी प्रतीत हो रही है जैसे श्रृद्धा भक्ति की धारा मथुरा पुरी की पावन धरा पर बह रही है।

आज दण्डवती परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुजन श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर श्री पुरूषोत्तम लाल जी के सानिध्य में प्राचीन केशव देव जी महाराज को नमन् दण्डवत करके प्राचीन श्री महाविध्या मंदिर, अम्बिका वन ,गजाधर कुण्ड तीर्थ क्षेत्र में पहुंच गए, वहां महाराज जी ने विराजमान श्री नील सरस्वती महाविघा देवी जी सहित विराजमान सभी देव गणों का पूजन, अर्चन किया।

आज दण्डवती परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए अहमदाबाद,आसारवा बैठक के परम् पूज्य गोस्वामी १०८ श्री मधुसूदनलाल जी (तिलक बाबा) का आगमन हुआ, उन्होंने श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर श्री पुरूषोत्तम लाल जी महाराज एवं गोपाल वैष्णव पीठ आचार्यों का उपरना उढ़ाकर, प्रसाद भेंट कर अभिनन्दन किया, श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर श्री पुरूषोत्तम लाल जी महाराज द्वारा तिलक बाबा का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया, परिक्रमा में संत समागम का दर्शन शोभनीय दर्शित हो रहा था,इस अवसर पर श्री मधुसूदनलाल जी (तिलक बाबा) ने कहा कि बृज रज के कण कण में ठाकुर जी के स्वरूप वास है,बृज रज मुक्ति को भी मुक्ति प्रदान करने वाली है, मथुरा पुरी कोई साधारण क्षेत्र नहीं है,यह यमुना महारानी के तट पर विराजमान पुरी,सप्त पुरियो में श्रेष्ठ मथुरा पुरी के रूप में विराजमान हैं,यह भूमि, भक्ति को सिद्धि प्रदान करती है, सनातन संस्कृति के धर्माचार्यों के लिए भूमि सिद्धि भूमि है, महाप्रभु वल्लभाचार्य जी ने इसी मथुरा पुरी के पुण्य तीर्थ पर साक्षात यमुना महारानी के दर्शन किये है,युग युगान्तरो यह भूमि भक्ति प्रदाता रही है,आज इस परिक्रमा में श्रृद्धा, भक्ति और आस्था के समवेत् दर्शन करके मन प्रफुल्लित हो रहा है।

श्री गोपाल वैष्णव पीठाधीश्वर श्री पुरूषोत्तम लाल जी महाराज ने अपना आर्शीवचन प्रदान करते हुए कहा कि भागवत् महापुराण में वर्णन मिलता है कि मथुरा भगवान यत्र नित्यं सन्निहितो हरि: अर्थात भगवान श्री हरि का वास सदैव मथुरा पुरी में ही रहता है, और मार्गशीर्ष माह भी सभी महिनों में सर्वश्रेष्ठ हैं जिसका वर्णन श्री मद्भागवत गीता में मिलता है और उस मार्गशीर्ष माह में मथुरा पुरी की दण्डवती परिक्रमा अनंत कोटि पुण्य प्रदान करने वाली और सकल मनोकामना पूर्ण करने वाली एवं भक्ति मुक्ति प्रदान करने वाली सिद्ध होगी।

दण्डवती परिक्रमा का परिक्रमा मार्ग में श्री राधाश्रय चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुनील चतुर्वेदी, योगेश आवा, विकास दत्त सहित पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

 गजाधर कुण्ड पर श्री गोपाल वैष्णव पीठ मंदिर के मुखिया परिवार एवं महाविघा मंदिर पर सुनील चतुर्वेदी धन धन जी उस्ताद परिवार और श्री महाविध्या मंदिर के सेवायत श्री बल्लभ प्रकाश चतुर्वेदी सहित मंदिर महंत सेवायतों द्वारा प्रसाद वितरण एवं पुष्प वर्षा कर महाराज जी सहित परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का भव्यता के साथ स्वागत सत्कार किया गया।

श्री गोपाल वैष्णव पीठ के आचार्यों श्री कुंज किशोर जी भूरा बाबा, लाला बाबा, मकरंद जी छोटू बाबा, नवनीत बाबा, अनुराग बाबा, हलधर बाबा सहित गोपाल भक्त जनो की मंडली दण्डवती परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के साथ रही‌।

Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर