प्रदेश के विकास के लिए किसानों का समृद्धशाली होना आवश्यक

Subscribe






Share




  • States News

प्रदेश के विकास के लिए किसानों का समृद्धशाली होना आवश्यक

किसानों को समस्त लाभाकारी योजनाओं से लाभान्वित करें

मथुरा 13 सितम्बर/ किसी भी देश की खुशहाली उस देश के किसानों की खुशहाली पर निर्भर होती है। किसान जितना अधिक खुश रहेगा, संपन्न होगा, उतना ही देश और प्रदेश का विकास होगा। वर्तमान समय में खेती और फलों के लिए विभिन्न प्रकार के नये-नये तरीकों को अपनाया जा रहा है। मथुरा जनपद के किसानों को भी अच्छा परीक्षण एवं उत्तम किस्म के बीजों के साथ उन्नत कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाये, जिससे वह अपनी आय को दोगुना से अधिक कर सके।

उक्त विचार मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ ने कलेक्टेªट सभागार में कृषि गवर्निंग बाडी, फूड सिक्योरिटी मिशन की बैठक लेते हुए व्यक्त किये। उन्होंने किसानों को डेªगन फूड एवं अनेक फलदार खेती करने के लिए भी प्रोतसाहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये कि किसानों को आवश्यकतानुसार जिप्सम एवं अन्य उर्वरकों को उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित सभी यंत्रों पर शासन द्वारा दिये जा रहे अनुदान से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाये।

श्री गौड़ ने आत्मा योजना के अन्तर्गत होने वाली गवर्निंग बोर्ड बैठक में सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना तथा सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर मैकेनाइजशन योजना वर्ष-2021-22 के प्राप्त लक्ष्यों का अनुमोदन किया।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके0 मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद सहित विभिन्न उन्नतशील किसान बैठक में उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी,

मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर