उत्तर प्रदेश, मथुरा : रिफाइनरी - फायरिंग की घटना में वाँछित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 21 सितंबर 2020

थाना रिफाइनरी क्षेत्र में दिनांक 10/09/20 को एक व्यक्ति पर हमलावरों द्वारा जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग की घटना में वाँछित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 08/09/2020 को वादी श्री अमरचन्द्र पुत्र गंगादीन निवासी श्रीजीपुरम टाउनशिप थाना रिफाइनरी मथुरा के पुत्र सोनू उर्फ अरुण को कुछ युवको द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के सम्बन्ध में थाना रिफाइनरी पर मु0अ0स0236/20 धारा 147/148/149/307/504 भादवि बनाम हर्षित पंजीकृत कराया गया था ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना में अभि0 गणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी मथुरा को निर्देश दिये गये निर्देशो के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक रिफाइनरी मय टीम द्वारा द्वारा दिनांक 21.09.2020 को उक्त अभियोग में वाछिंत चल रहे  अभि0 1.कन्नु उर्फ कमल पुत्र अजय सिंह उर्फ छंग्गा हाल नि0 भगवान नगर थाना रिफाइनरी मथुरा मुल पता ग्राम राल थाना वृन्दावन मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष 2. दीपक चौधरी उर्फ गुठली पुत्र राजन सिंह हाल नि0 म0 न0 10 राधा कृष्णा धाम कालोनी औरंगाबाद थाना सदर बाजार मथुरा मुल पता ग्राम मजुपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ उम्र 21 वर्ष 3. हरिओम ठाकुर पुत्र भगत सिंह नि0 ग्राम बाद थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र 20 वर्ष को मय 03 अदद नाजायज तंमचा मय 03 जिदा कार0 के गिरफ्तार किया गया है ।

पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभि0 गणो से पूछताछ  करने पर बताया कि  साहब दि0 09.09.2020 को हमारा झगडा सोनू उर्फ अरुण  से हो गया था  हम लोग अरुण को जान से मारने की नियत से उसे खोज रहे थे वह हमे ओकारेश्वर कालोनी मे मिला जिसको  हम लोगो ने  गाली गलोच की जब उसने विरोध किया तो हमने सब ने अरुण को जान से मारने की नियत से फायर किये थे जिसमे  सोनू उर्फ अरुण को एक गोली लगी थी  मौके पर आस पास के लोग एकत्रित हो गये थे जिस कारण हम घटना के बाद  मौके से भाग  गये थे आज हम तीनो  दिल्ली भागने की फिराक मे था परन्तु आप लोगो ने मुझे पकड लिया साहब  हमारे पास जो तमन्चे बरामद हुए है इन्ही तमन्चो से हमने घटना वाले दिन फायर किये थे घटना मे हम तीनो के अलावा हिमान्शू , हर्षित , गोपी पंडित व गोविन्द चौधरी उर्फ मामा शामिल थे । गिरफ्तार अभियुक्तण के विरुद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । 

 

 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता

1. कन्नु उर्फ कमल पुत्र अजय सिंह उर्फ छंग्गा हाल नि0 भगवान नगर थाना रिफाइनरी मथुरा मुल पता ग्राम राल थाना वृन्दावन मथुरा 

2 दीपक चौधरी उर्फ गुठली पुत्र राजन सिंह हाल नि0 म0 न0 10 राधा कृष्णा धाम कालोनी औरंगाबाद थाना सदर बाजार मथुरा मुल पता ग्राम मजुपुर थाना इगलास जनपद अलीगढ

3 हरिओम ठाकुर पुत्र भगत सिंह नि0 ग्राम बाद थाना रिफाइनरी मथुरा

बरामदगी

1.  घटना के दिन प्रयोग किया गये 03 अदद तमंचा मय 03 जिन्दा कार0

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेशचन्द्र  थाना रिफाइनरी मथुरा

2.उ0नि0 श्री ललित कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा

3.उ0नि0 श्री नीटू सिंह थाना रिफाइनरी मथुरा

4.का0 343 अनिल कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा

5. का0 2536 अमित कुमार थाना रिफाइनरी मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर