उत्तर प्रदेश में गैंगरेप की एक और घटना, हरियाणा की युवती के साथ मथुरा में गैंगरेप

Subscribe






Share




  • National News

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 1 अक्टूबर 2020

उत्तर प्रदेश में गैंगरेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मथुरा में भी गैंगरेप की एक घटना हो गई है। गाड़ी खराब होने पर रात्रि में विश्राम के लिए वाटिका में रुकी नूह मेवात हरियाणा की एक विवाहिता युवती के साथ चाचा-भतीजे ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दे डाला।

मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र के गोवर्धन रोड के सतोहा गांव के समीप स्थित एक वाटिका की इस घटना में दुराचारी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका चाचा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

यह घटना मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि की बताई गई है, जिसके अनुसार हरियाणा के नूह मेवात की 36 वर्षीय एक विवाहिता महिला अपने ममेरे भाई और उसकी पत्नी के साथ ईको गाड़ी से पड़ोसी ड्राईवर को लेकर बीमार रिश्तेदार को देखने अलीगढ़ गई थी, जिनके साथ एक छोटा बच्चा भी था।

अलीगढ़ से लौटते मंगलवार रात करीब 9:00 बजे समय गोवर्धन रोड पर गांव सतोहा के समीप उनकी गाड़ी खराब हो गई, जिसे वे किसी तरह खींचकर समीपवर्ती पेट्रोल पंप तक ले गए। लेकिन वहां भी वह ठीक नहीं हो सकी। इसलिए उन्होंने रात्रि विश्राम वहीं करने के लिए किसी धर्मशाला आदि के बारे में पूछा।

किसी ने बताया कि सामने सैनी वाटिका है, उसमें चले जाओ। वे वहां जाकर ठहर गए। रात करीब 11:00 बजे 36 वर्षीय विवाहिता युवती को नींद आई। रात्रि लगभग 12:00 बजे उसे प्यास लगी तो उसने उठकर पानी पिया, जो खारी था। उसने अपनी अपनी भाभी से कहा कि यह तो खारी है।

इसी दौरान ऊपर से देख रहे जगन नाम के युवक ने उससे कहा कि वह ऊपर आरओ का पानी है, आकर ले जाए। महिला ने ऊपर जाकर पानी पिया और जग भरकर जैसे ही चलने लगी, युवक जगन ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए डरा-धमकाकर उसके साथ दुराचार कर डाला। इसके बाद जगन का चाचा नाहर सिंह आ गया। उसने भी विवाहिता के साथ जबरन दुष्कर्म किया।

डरी-सहमी युवती ने रात को तो यह बात किसी को नहीं बताई मगर सुबह उसने अपने लोगों को इसकी पूरी जानकारी दे दी। इस पर उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से किसी से तत्काल कुछ न कहकर पहले मिस्त्री को बुलवाकर पहले अपनी गाड़ी सही करवाई, फिर शाम तक घटना की सूचना देने थाना हाईवे पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए जगन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका चाचा अभी उसके हाथ नहीं लग सका है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर