वाराणसी में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Subscribe






Share




  • National News

वाराणसी 21 दिसंबर 2020

भगवानपुर, छित्तुपुर, सीर गोवर्धनपुर में कूड़े के अम्बार व सीवर की समस्या को दूर करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है।

धरना दे रहे लोगों के अनुसार...

 ट्रामा सेंटर से सीर गोवर्धनपुर, डाफी हाईवे तक मेन रोड पर कूड़ा फेंका रहता है जिसके वजह से गांव में हमेशा गंदगी रहती और आऐ दिन जाम लग जाता है, बरसात के मौसम में तीनों गांवों डेंगू व मलेरिया के चपेट में बहुत लोग आ जाते हैं,  बार-बार शिकायत करने पर अधिकारीगण कहते हैं इसे उठाने के लिए मेरे पास बजट नहीं है जब जनता बैठकर धरना देगी प्रदर्शन करेगी मीडिया गंभीरता से खबर छापती है तब कभी-कभी सफाई के नाम पर खानापूर्ति होता है फिर समस्या जस की तस रहती है यही हाल सीवर का भी है ट्रामा सेंटर से लेकर सीर गोवर्धनपुर रविदास मंदिर तक सड़क पर ही सीवर का पानी जमा रहता है। कुछ दिन पहले सीर गोवर्धनपुर में सीवर जाम हो गया था पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस रहा था तब मैंने सीवर के पानी में नहा कर विरोध दर्ज कराया था मीडिया ने गंभीरता से छापा जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई सीवर सफाई के नाम पर नगर निगम द्वारा जेसीबी से 7 चेंबर खोदे गए जिससे चेंबर क्षतिग्रस्त हो गए कई बार गुहार लगाने के बावजूद क्षतिग्रस्त चेंबर नहीं बनाया गया फिर हम ग्राम वासियों ने ₹20000 चंदा इकट्ठा कर अपने पैसे से 6 चेंबर बनवाया गया सातवां चेंबर जो कि 15 फीट गहरा 5 फीट चौड़ा है जिसे बनवाने में लगभग ₹15000 खर्च आएंगे जिसका शिकायत बार-बार किया गया फिर एक्स ई एन साहब ने जवाब दिया चेंबर मरम्मत के लिए हमारे विभाग में बजट नहीं है विभाग के पास बजट नहीं है सरकार के पास बजट नहीं है जनता हित में कार्य करने के लिए किसकी वजह से हम ग्राम वासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे तंग आकर हमें अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा अतः आप मीडिया बंधुओं से निवेदन है इस समस्या को गंभीरता से छापे सोए हुए विभाग को जगाने का कार्य करें हम ग्राम वासियों को इस गंभीर समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करें।

अमन यादव महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर