ब्रेकिंग न्यूज़ फर्जी आईडी पर सिम बेचने वाले 2 लोग गिरफ़्तार

Subscribe






Share




  • Crime

मथुरा 31 जुलाई 2021

आजकल फर्जी आईडी पर सिम बेचने का धंधा जोरों पर है। मथुरा की थाना छाता पुलिस ने फर्जी आईडी पर सिम बेचने वाले ऐसे 2 अपराधियों की गिरफ़्तार कर जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना छाता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पैसों की लालच में फर्जी आईडी का क्लोन बनाकर गलत तरीके से सिम को महगें दाम पर बेचने वाले दो अभि0गण मन्तियाज व सलाउद्दीन को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.07.2021 को पैगाँव रोड बम्बे के पास कस्बा छाता से गिरफ्तार किया गया। 

आज दिनांक 31.07.2021 को मुखबिर की सूचना पर फर्जी आईडी से सिम की खरीद-फरोख्त कर क्लोन बनाकर गलत तरीके से सिम को मनचाहे दाम पर बेचनकर भारी मुनाफा कमाने वाले अभियुक्तगण 1.मुन्तियाज पुत्र अब्दुल हमीद नि0 बगौला थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूँह मेवात हरियाणा 2.सलाउद्दीन पुत्र नवाब खान नि0 चतुर्भुजी मौहल्ला पैगाव रोड कस्बा व थाना छाता मथुरा को कुल 99 एयरेटल की फर्जी सिम के साथ गिरफ्तार कर धारा 420 भा0द0वि0 का मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद शुदा सिम के सम्बन्ध में साइबर सैल को अवगत कराया गया, अग्रिम साक्ष्य प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। 

गिरफ्तार अभि0गण के नाम

1. मुन्तियाज पुत्र अब्दुल हमीद नि0 बगौला थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूँह मेवात हरियाणा 

2. सलाउद्दीन पुत्र नवाब खान नि0 चतुर्भुजी मौहल्ला पैगाव रोड कस्बा व थाना छाता मथुरा

आपराधिक इतिहास 

1.मुन्तियाज पुत्र अब्दुल हमीद

मु0अ0सं0 263/21 धारा 420 भा0द0वि0 थाना छाता मथुरा 

2.सलाउद्दीन पुत्र नवाब खान

मु0अ0सं0 263/21 धारा 420 भा0द0वि0 थाना छाता मथुरा 

मु0अ0सं0 361/18 धारा 452/323/504 भा0द0वि0 थाना छाता मथुरा 

बरामदगी का विवरण-

अभि0 मुन्तियाज उपरोक्त के पास से एयरटेल की कुल 49 सिम 

अभि0 सलाउद्दीन उपरोक्त के पास से एयरटेल की कुल 50 सिम 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार

2. व0 उ0 नि0 सुरेन्द्र कुमार 

3. उ0 नि0 अश्वनी कुमार

4. का0 1650 सुरेश कुमार 

5. का0 3067 राहुल बाल्यान 

6. का0 1995 रिंकू चौधरी

Also Watch :

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर