मथुरा- डिप्टी कमिश्नर सहित 6 अफसर निलंबित, यौन उत्पीड़न मामले में बड़ा एक्शन

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 06 अगस्त 2025

राज्य कर विभाग मथुरा के खंड-1 कार्यालय में तैनात डिप्टी कमिश्नर कमलेश त्रिपाठी को गंभीर आरोपों के चलते निलंबन का सामना करना पड़ा है। एक महिला कर्मचारी ने उन पर बार-बार अशोभनीय व्यवहार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। प्रारंभिक जांच में इन आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जांच करने वाली विभागीय समिति खुद निष्पक्षता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। जांच के दौरान पाया गया कि समिति के सदस्यों ने जानबूझकर आरोपी को बचाने का प्रयास किया। इस लापरवाही और पक्षपात के आरोप में जांच समिति के सभी छह सदस्यों को भी निलंबित कर दिया गया।

डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ शिकायत मिलने पर विभाग ने विशाखा समिति के तहत आंतरिक जांच कमेटी का गठन किया था। इसमें सहायक आयुक्त कोमल छाबड़ा, उपयुक्त प्रतिभा, सहायक आयुक्त पूजा गौतम, उपायुक्त संजीव कुमार, राज्य कर अधिकारी सुनीता देवी और उपायुक्त वीरेंद्र कुमार को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया था।

जैसे ही इन सदस्यों की भूमिका पर सवाल उठे, विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को उनके पद से हटाकर निलंबित कर दिया। अब इस संवेदनशील मामले की जिम्मेदारी विशेष सचिव राज्य कर विभाग, कृतिका ज्योत्सना को सौंपी गई है। उन्हें जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है और पूरी प्रक्रिया की दोबारा निष्पक्षता से समीक्षा की जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर कमलेश त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के अंतर्गत सस्पेंड कर दिया गया है और अब उन्हें संयुक्त आयुक्त कार्यालय, बांदा से संबद्ध किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राज्य कर विभाग मथुरा के दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है और कोई भी अधिकारी इस विषय पर टिप्पणी करने से बच रहा है।

यह भी देखें- कॉरिडोर को लेकर क्या बोल गईं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर