उत्तर प्रदेश, मऊ : पंखे से लटका मिला शव मिलने से सनसनी

Subscribe






Share




  • National News

उमाकांत त्रिपाठी

मऊ 11 अक्टूबर 2020

मऊ जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के लखनौर गाव में सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किशोर का शव एक मंदिर के अंदर छत के हुक से गमछे के सहारे लटकता मिला। 

आप को बता दे कि लखनौर वाल्मीकि बस्ती निवासी 17 वर्षीय सुजीत पुत्र चंद्रमोहन विगत शाम अपनी माँ से मर्यादपुर बाज़ार जाने कि बात कह कर घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नही पहुँचा तो परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाश किया।

लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। आज सुबह कुछ ग्रामीण मंदिर की तरफ गए तो मंदिर के अंदर छत के हुक से गमछे के सहारे उस का लटकता शव देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और लोगों ने शोर मचा दिया।

फिर क्या था यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और देखते ही देखते वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे सीओ राजकुमार सिह थानाध्यक्ष राजकेशर सिंह, मधुबन थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे पंचनामा बना शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजकर जांच में जुट गए। मृतक की माँ का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था, जिसके करुण क्रंदन से उपस्थित सभी लोगों की आँखें नम हो रही थीं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर