प्राचीन श्री दीर्ध विष्णु मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण की मंगल ध्वनियों के मध्य किया गया पंचामृत महाभिषेक

Subscribe






Share




  • States News

रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 17 अगस्त 2025

योगीराज भगवान श्री कृष्ण के  जन्म महोत्सव की पावन बेला में आज उत्तर भारत के प्रसिद्ध, मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र के प्राचीन श्री दीर्ध विष्णु मंदिर में विराजमान श्री विग्रह श्री दीर्घ विष्णु भगवान एवं पद्मालयी महालक्ष्मी जी का वैदिक परम्परा के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण की मंगल ध्वनियों के मध्य पंचामृत महाभिषेक किया गया।
प्रातः काल मंगला दर्शन के पश्चात् ठाकुर जी का पंचामृत महाभिषेक वैदिक परम्परा के अनुसार किया गया, पंचामृत महाभिषेक के पश्चात् ठाकुर जी के श्री अंग पर सुगंधित ऋतु अनूकूल इत्र लगाए गए, ठाकुर जी को नवीन पीत वस्त्र धारण कराए गए, ठाकुर जी का जड़ाऊ मोतियों से युक्त एवं सुंदर पुष्प मालाओं से श्रृंगार किया गया।
ठाकुर जी को मोतियों से जड़ित मुकुट कुण्डल धारण कराएं गए।
ठाकुर का वैदिक परम्परा के अनुसार पूजन, अर्चन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
महिला मंडली द्वारा मंगल बधाइयों का गायन किया गया।

सम्पूर्ण मंदिर परिसर को केसरिया ध्वजा, पताकाओं से सजाया गया।
इस अवसर पर श्री दीर्घ विष्णु मंदिर के सेवायत महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी, श्री दीर्घ विष्णु मंदिर सेवा संस्थान के प्रवक्ता पं. रामदास चतुर्वेदी शास्त्री, सेवायत बालकृष्ण चतुर्वेदी, लालकृष्ण चतुर्वेदी के साथ दीपक चतुर्वेदी , कदंब चतुर्वेदी आदि प्रमुख रूप से सहयोग में रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर