धैर्य एवं लगन ही सफलता की कुंजी है : Siddhesh Dinesh Lad

Subscribe






Share




  • Sport

मथुरा 25 जनवरी 2020

 

धैर्य एवं लगन ही सफलता की कुंजी है। इसके लिए खिलाड़ियों को शिक्षण के साथ-साथ खेल में लगातार अभ्यास करना होगा। एक अच्छा खिलाड़ी ही अच्छा नागरिक बन सकता है।

 

खेल में सीखे गये पल पूरे जीवन भर काम आते हैं। उक्त विचार cricketer rohit sharma एवं Shardul Thakur के cooch रहे Siddhesh Dinesh Lad ने शनिवार को high-way स्थित चंद्रलेखा foundation के खेल मैदान पर व्यक्त किए।

 

दिनेश यहां चंद्रलेखा foundation द्वारा संचालित achievers cricket academy के उद्घाटन सत्र में खिलाड़ियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में वह खिलाड़ियों के लिए हर संभव tips देने के लिए आते रहेंगे।

 

बताया कि बड़े शहरों में अब भागने की आवश्यकता नहीं है।

इसी मैदान पर पसीना बहाकर देश का नाम रोशन किया जा सकता है।

वर्तमान में खिलाड़ियों में smart phone की होड़ को सिरे से नकारते हुए कहा कि उन्हें एक normal phone रखना चाहिए।

SMART अथवा ANDROID PHONE उनका कीमती समय से चुरा ही रहा है, साथ ही बहुत की गलत बाते अनचाहे ही सिखा रहा है।

 

इससे युवाओं को दूर रहने की सलाह दी। इसका मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों एवं अभिभावकों ने स्वागत किया।

 

National Cricketer parminder singh ने कहा कि वह बोलने से ज्यादा मैदान में खेल की language जानते हैं।

उन्होंने बताया कि यहां गेंदबाज तैयार होंगे तो वह उन्हें धार देने के लिए सदैव तैयार हैं, बसर्ते खिलाड़ी ईमानदारी एवं अनुशासन से आगे बढ़ें।

 

उन्होंने समय की कीमत को पहचानने की सलाह दी।

 

BCCI cooch dharmendra rana ने कहा कि परिहार परिवार से ब्रज में सुंदर मैदान एवं internaional Turf Wicket बनाकर यहां Sachin Tendulkar जैसा खिलाड़ी पैदा करने का जो सपना देखा है, उसे युवा ही पूरा कर सकते हैं।

Chandralekha foundation के chairman HP परिहार की ओर से महावीर सिंह परिहार ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

अंतराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ही प्रशिक्षित किया जाएगा।

जल्द ही bowling machines लगाई जाएंगी। स्थानीय व्यवस्थापक महेश परिहार एवं संचालक जुगेंद्र सिंह परिहार ने बच्चों के बेहतर भविष्य देने का संकल्प लिया।

इससे पूर्व cooch एवं cricketer ने vrindavan पहुंचकर बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर