कैबिनेट मंत्री ने गांव के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Subscribe






Share




  • National News

श्वेतांक

मथुरा, चौमुहाँ  7 फरवरी 2021

शनिवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने चौमुहां विकास खंड के गांव तरौली में 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा की भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ किसानो का भी विकास हुआ है।

मोदी और योगी सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम करते हुए देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत करने का कार्य किया है। उन्होंने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण फैला लेकिन ब्रज भूमि में इसका कोई असर नहीं हुआ उसी तरह यहां किसानों की कोई हलचल नहीं है। जो लोग आंदोलन कर रहें हैं उन्होंने कृषि कानूनों को समझा नहीं है।

विरोधी दलों को काफी समय से आंदोलन करने का कोई मौका नहीं मिल रहा था इस लिए वे सरकार द्वारा लाएं गए कृषि सुधार बिल के बारे में किसानों को गुमराह कर रहें हैं। कृषि सुधार बिल पूरी तरह किसानों के हित में है। इस बिल से किसान खुशहाल होगा, उन्नत बनेगा।

इसी सन्दर्भ में इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में रहे समाजसेवी सत्यनारायण ने बताया कि मैंने अपनी क्षेत्र पंचायत निधि के द्वारा जो भी पैसा मिला है उसको स्वामी बाबा के प्रांगण में मंत्री जी व ब्लाक प्रमुख पातीराम जी के सहयोग से लगाया है।

इस अवसर पर नरदेव चौधरी,ब्लॉक प्रमुख पातीराम सिसोदिया, कर्मवीर चौधरी,राजवीर चौधरी, समाजसेवी सत्यनारायण सिसोदिया, राजू पंडित, बनवारी सिसोदिया, संजय सिसोदिया, राशन डीलर सूरज, सोनू, मुनेश, मुरारी महेश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर