उत्तर प्रदेश, मथुरा : अवैध शराब समेत सुजुकीसवार 2 लोग गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 24 सितम्बर 2020

थाना राया पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगणों को अवैध 264 लीटर शराब विदेशी (इम्प्यीरीयल व्लू) मय एक वाहन मारुति सुजुकी सहित गिरफ्तार गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध एंव अवैध शराब/गांजा विक्री करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के कुशल निर्देशन में थाना राया पर आवकारी विभाग की टीम मथुरा के साथ मिलकर प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा थाना राया मथुरा द्वारा मय अपनी टीम के साथ अभियुक्त गण 1- शहनवाज पुत्र अफताव कुरैशी नि0 ग्रा0 काजीपुरा थाना कोतवाली काजी पुरा जि0 बलिया उ0प्र0 2- सूरज कुमार पुत्र रविन्द्र सिहं नि0 ग्रा0 अगम कुआं विहार थाना अलमगंज जि0 पटना विहार को अवैध 264 लीटर शराव विदेशी (इम्प्यीरीयल व्लू) के मय एक वाहन मारुती सुजुकी सफेद रंग sx4 भिन्न भिन्न नम्बर प्लेट जिसके आगे लगी नम्बर प्लेट पर वाहन संख्या- DL3CBL2018 अंकित है तथा पीछे UP32D9629 नम्बर अंकित है के साथ राया कट यमुना एक्सप्रेस वे पर नोयडा मथुरा साईड गिरफ्तार कर बरामदगी की गयी ।

 

गिरफ्तार अभि0 गण का नाम व पता –

1- शहनवाज पुत्र अफताव कुरैशी नि0 ग्रा0 काजीपुरा थाना कोतवाली काजी पुरा जि0 बलिया उ0प्र0 

2- सूरज कुमार पुत्र रविन्द्र सिहं नि0 ग्रा0 अगम कुआं विहार थाना अलमगंज जि0 पटना विहार 

 

बरामदगी  - 

1- 264 लीटर शराव विदेशी (इम्प्यीरीयल व्लू) 

2- एक वाहन मारुती सुजुकी सफेद रंग । 

 

आपराधिक इतिहास 

मु0अ0सं0 329/2020 धारा 63/72 आवकारी एक्ट व 420/468/471 भादवि थाना राया जनपद मथुरा

 

गिरफ्तार करने वाली टीम 

1. श्री सूरज प्रकाश शर्मा प्रभारी निरीक्षक (थाना राया मथुरा) 

2. श्री अनन्त कुमार मिश्रा आवकारी निरीक्षक मथुरा मय हमराह टीम 

3. उ0नि0 श्री यशपाल सिहं (थाना राया मथुरा)  ।

4. उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार (थाना राया मथुरा )

5. का0 1576 प्रदीप कुमार  ( थाना राया मथुरा)

6. का0 511 सुनील कुमार (थाना राया मथुरा )

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर