सहायक श्रमायुक्त का निलंबन समाज के लिए एक संदेश - चंद्रनारायण शर्मा (चीनू)

Subscribe






Share




  • States News

सहायक श्रमायुक्त का निलंबन समाज के लिए एक संदेश - चंद्रनारायण शर्मा चीनू

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मथुरा वृंदावन इकाई के द्वारा विगत कुछ दिनों पूर्व मथुरा सहायक सहायक श्रमायुक्त को निलंबित करने की मांग सरकार से की गई थी ।

मथुरा में सहायक श्रमायुक्त के द्वारा ब्राह्मण वर्ग के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया था एवं ब्राह्मणों को गालियाँ एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार करना रहा जिसकी सभी विप्रो ने एकमत होकर घोर निंदा की थी एवं सहायक श्रमायुक्त को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई थी । एक अधिकारी के द्वारा अपने पद का  दुरुपयोग करना किसी भी कीमत पर उचित नहीं है एवं सभी  ब्राह्मणों के द्वारा एक मत होकर इसकी घोर निंदा की गई थी । 

आज माननीय राज्यपाल महोदया ने मामले में संज्ञान लेते हुए सहायक श्रमायुक्त को निलंबित करने के आदेश जारी किए ।

इस संबंध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के मार्गदर्शक चंद्रलाल शर्मा एवं सत्यभान शर्मा ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है जिसका विप्र समाज स्वागत करता है । कार्ष्णि नागेंद्र दत्त गौड़ ने कहा कि महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा उठाये गए कदम सर्वथा उचित है इससे ब्राह्मण वर्ग में प्रशन्नता उत्पन्न हुई है । प्रतिभा शर्मा ने कहा कि कानून सभी के लिए समान है एवं एक पद पर बैठे व्यक्ति को सभ्यता का परिचय देना चाहिए । राज्यपाल के द्वारा लिया गया निर्णय एक मिसाल है ।राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मथुरा के जिलाध्यक्ष पंडित चंद्रनारायण शर्मा चीनू  ने बताया कि जब एक अधिकारी समाज में असभ्यता एवं द्वेष उत्पन्न करता है तो ऐसा अधिकारी पद योग्य नहीं रह जाता । रास्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा सहायक श्रमायुक्त को निलंबित करने की मांग की गई थी । राज्यपाल महोदया की कार्यवाही एवं सहायक श्रमायुक्त का निलंबन एक संदेश है कि समाज में असभ्यता कभी भी स्वीकार करने योग्य नही है ।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के समस्त पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के निर्णय का स्वागत किया हैं । बिहारी लाल शास्त्री, श्याम सुंदर बृजवासी, विमल चैतन्य ब्रह्मचारी, आचार्य विष्णु सिद्ध, सुमन्त शुक्ला, सतीश चंद्र पराशर, आचार्य राजू भैया, आचार्य कृष्ण गोपाल शर्मा, चैतन्य शर्मा, राधाबल्लभ आदि ने अपनी प्रशन्नता व्यक्त की ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर