ब्रेकिंग न्यूज़ देखते ही देखते राख हो गई चलती कार, देखती रह गईं जान बचाकर उतरीं सवारियां

Subscribe






Share




देखते ही देखते राख हो गई चलती कार, देखती रह गईं जान बचाकर उतरीं सवारियां

आलोक जैन 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 16 जुलाई 2021

हाईवे पर पुराने आईटीओ ऑफिस के समीप आज दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. एक चलती कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार लोगों में हड़कंप मच गया और वे तुरंत गाड़ी को रोककर उसमें से नीचे उतर गए. सवारियों के नीचे उतरते ही गाड़ी धू-धू कर जलने लगी और उसमें से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं.

गाड़ी का नंबर यूपी 85 bx 3241 है, जो जगन्नाथ पुरी के रहने वाले दीनू नामक व्यक्ति की बताई गई है. यह कार अभी 24 जून को ही खरीदी गई थी. कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है.

गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही थाना हाईवे पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हाईवे के यातायात को डायवर्ट कर व्यवस्था को संभाला. इस मध्य आग को बुझाया जाने का कोई बंदोबस्त न हो पाने के कारण कार देखते ही देखते जलकर राख हो गई.

Watch Related Video :

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर