निरंकारी सत्संग भवन पर वैक्सीनेशन में दिखा सेवा का अद्भुत नज़ारा

Subscribe






Share




  • States News

निरंकारी सत्संग भवन पर वैक्सीनेशन में दिखा सेवा का अद्भुत नज़ारा

मथुरा। डेढ़ साल बाद शुक्रवार को मथुरा के नेशनल हाइवे नवादा स्थित निरंकारी भवन पर चहल पहल देखी गई। जहां होते थे कभी सत्संग वहां आयोजित टीकाकरण शिविर में निरंकारी सेवादार-भक्तों की अद्भुत सेवा का नजारा दिखा।

निरंकारी प्रतिनिधि किशोर स्वर्ण ने बताया कि सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से देशभर के सैंकड़ों संत निरंकारी सत्संग भवन कोविड वैक्सीन सेन्टर बन चुके है, इसी कड़ी में मथुरा के निरंकारी भवन पर भी पहली बार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निशुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का उद्घाटन आगरा मंडल के डिप्टी हेल्थ निदेशक डा रविंद्र गुप्ता तथा संत निरंकारी मंडल मथुरा जोन के जोनल इंचार्ज एच के अरोड़ा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्रमानुसार आ रहे लोगों का टीकाकरण किया, वहीं सेवादल संचालक अशोक दयालु और शिक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में निरंकारी सेवादार-भक्तों ने न केवल सोशल डिस्टेंस बनाने में योगदान दिया, बल्कि जलपान की सेवा में भी सक्रियता के साथ तत्पर रहे। 

आगरा मंडल के संयुक्त हेल्थ निदेशक डा रविंद्र गुप्ता ने निरंकारी मिशन के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सत्संग भवन में कोरोना नियमों के पालन में अनुशासित है, वहीं स्वच्छ आध्यात्मिक माहौल भी सुखद अहसास करा रहा है।

जोनल इंचार्ज एच के अरोड़ा ने बताया कि संत निरंकारी मिशन नर सेवा नारायण पूजा के सिद्धांत में विश्वास करके मानवता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। कोरोना कॉल के दौरान सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से निरंकारी मिशन ने बड़ी संख्या में आम लोगों को और जिला प्रशासन को मास्क बनाकर भेंट किए, वहीं जरूरतमंदों को राशन किट भी वितरित की।

उन्होंने बताया कि देशभर के सैकड़ों निरंकारी सत्संग भवनों पर हजारों लोगों को कोविड नाइंटीन से बचाने हेतु निःशुल्क टीकाकरण कैंप लगाया जा चुका है, वहीं लगभग दो माह से दिल्ली के बुराड़ी रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में कोविड-नाइंटीन महामारी से ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए एक हजार से भी अधिक बैड का ‘कोविड-नाइंटीन ट्रीटमेंट सेंटर’ पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधीक्षक डा विमल उपाध्याय के नेतृत्व में डा शिवांगी दीक्षित, पीके गौतम, आरपी शर्मा, राज चौधरी, ममता यादव, कुमकुम राजपूत आदि चिकित्सकीय टीम ने कुल पोने दो सौ लोगों का टीकाकरण किया। इसमें एसडीओ अनिल चंद्रा तथा उर्वशी त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।

-किशोर स्वर्ण 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर