मथुरा लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के सुरेश मेठवानी चुने गए नए अध्यक्ष

Subscribe






Share




  • States News

राम खत्री/किशोर इसरानी। मथुरा 13 अगस्त 2025

लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत ने युवा दिवस पर युवा चेहरे को सौंपी कमान। त्रिवार्षिक चुनाव में सुरेश मेठवानी को सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

बहादुर पुरा स्थित स्वामी लीलाशाह सिंधी धर्मशाला में हुई आमसभा में चुनाव अधिकारी सभापति शंकरलाल मंगलानी तथा उपसभापति राजेश अंदानी के नेतृत्व में पंचायत की पूरी टीम को सर्वसम्मति से चुने जाने की सहमति बनी।

लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत की आमसभा द्वारा अगले तीन वर्ष के लिए सुरेश मेठवानी को अध्यक्ष, झामनदास नाथानी महामंत्री, अशोक अंदानी उपाध्यक्ष, जितेंद्र लालवानी उपाध्यक्ष, कंहैयालाल भाईजी उपाध्यक्ष, दिनेश टेकवानी मंत्री, चंदनलाल आडवाणी कोषाध्यक्ष, मनोज खत्री संगठन मंत्री, सुरेश मनसुखानी ऑडीटर तथा लगातार नौवीं बार किशोर इसरानी मीडिया प्रभारी के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए हैं। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष जीवतराम चंदानी मुख्य सलाहकार तथा रामचंद्र खत्री एवं बसंत मंगलानी का संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन मिलेगा। 

इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश मेठवानी ने श्रीमती भारती केवलानी को लाड़ी लोहाणा सिंधी महिला मंडल की अध्यक्ष तथा तरूण लखवानी को लाड़ी लोहाणा सिंधी नवयुवक मंडल के युवा अध्यक्ष मनोयन की घोषणा की, वहीं मथुरा में जल्द झूलेलाल भवन बनाए जाने की भी बात कही। 

मुख्य अतिथि लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, प्रदेश अध्यक्ष नारायणदास पारवानी, आगरा शहर अध्यक्ष राज कोठारी, सिंधी जनरल पंचायत मथुरा के अध्यक्ष नारायणदास लखवानी, उपाध्यक्ष तुलसीदास गंगवानी, वरिष्ठ मंत्री गुरूमुखदास गंगवानी, मंत्री भगवानदास बेबू ने लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत मथुरा की निर्विरोध चुनी गई टीम को बधाई देते हुए कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होना सिंधी समाज की एकता को दर्शाता है।

प्रदेश महासचिव रामचंद्र खत्री ने बताया कि लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत का सूत्रपात स्वामी लीलाशाह महाराज ने किया था, उनकी शिक्षाओं के परिणाम स्वरूप पंचायत में आज भी भाईचारा कायम है।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल महाराज तथा स्वामी लीलाशाह महाराज के चित्रपट पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके प्रार्थना के साथ हुआ। संचालन किशोर इसरानी ने किया।

इस मौके पर रमेश नाथानी, मनोहर मंगलानी, गिरधारी नाथानी, गोपाल लालवानी, रमेश केवलानी सहित तमाम सदस्य मौजूद थे।

Also Watch 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर