छप्पन भोग मनोरथ के मध्य विराजे बिहारी जी

Subscribe






Share




  • States News

अन्नकूट महोत्सव पर बिहारी जी मंदिर में आयोजित हुए छप्पन भोग।

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़

गोवर्धन (मथुरा) 20 नवंबर 2020

कस्बे के हाथी दरवाजा परिक्रमा मार्ग स्थित मंदिर ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज में मैथिल ब्राह्मण समाज द्वारा तृतीय अन्नकूट महोत्सव एवं छप्पन भोग मनोरथ का भव्य आयोजन किया गया। 

महोत्सव में आयोजित फूल बंगला दर्शन में अविरल भक्ति की धारा प्रवाहित हुई। इस दौरान बिहारी जी को नवीन आभूषण एवम् पोषक धरण कराई गई।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर के चेयरमैन खेमचंद शर्मा ने बताया कि समाज के उत्थान एवं भलाई के लिए ऐसे आयोजन आवश्यक है। मंदिर समिति के अध्यक्ष दाऊजी शर्मा ने बताया कि मैथिल ब्राह्मण समाज के सहयोग से यह तृतीय बार अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कर बिहारी जी महाराज को 56 प्रकार के व्यंजन  का प्रसाद अर्पित किया है। 

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अन्नकूट भगवान की सामूहिक पूजा आरती के बाद छप्पन भोग महाप्रसाद के रुप में चढ़ाया गया। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद ग्रहण किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने अन्नकूट भगवान की पूजा परंपरा को निभाते हुए ईश्वर से क्षेत्र में सुख शांति कायम रखने की प्राथना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर प्रसाद शर्मा ने की।

इस अवसर पर महंत सुखदेव दास हरी वंशी वाले महाराज, मंदिर समिति अध्यक्ष दाऊजी मैथिल, उपाध्यक्ष डॉ. महेश चंद शर्मा, पंडित रामदेव भारद्वाज, जिला अध्यक्ष पंडित श्यामलाल मिश्र, ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज, डॉ. घनश्याम मिश्र, सोहनलाल मिश्र, मा बदन मिश्र, मा करण सिंह मिश्रा, गंभीर शर्मा, पं सोहनलाल मिश्र, पं भोगीराम शर्मा, विष्णु शर्मा, ज्योति राम मैथिल, धर्मवीर शर्मा, भारत शर्मा, थान सिंह मैथिल, दामोदर शर्मा, रमेश चंद झा, डॉ गिर्राज शर्मा, राजेंद्र प्रसाद आदि मैथिल ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर