मथुरा - चोरी का 24 घण्टे के अंदर खुलासा, चोर माल सहित गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

मथुरा 4 जून 2021 थाना गोविन्द नगर पुलिस ने एक घर में हुई चोरी का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए चोर को मय चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक एम0पी0 चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 03.06.2021 को वादी मुकदमा श्री वसीम पुत्र श्री यासीन नि0 जयसिंहपुरा खादर थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा द्वारा उसके घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा बर्तनों की हुयी चोरी से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुये उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार मय हमराही पुलिस बल के मुखबिर की सूचना पर अभि0 रहीश पुत्र फल्लो नि0 जयसिंहपुरा खदार दरगाह के पास थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष को मय मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुये माल बर्तन कुल 05 भगोने ढक्कन सहित व एक प्रेसर कुकर के समय करीब 05.12 बजे सुबह जयसिंहपुरा ठेका के सामने गली पर गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम पता व आपराधिक इतिहासः-

1. रहीश पुत्र फल्लो नि0 जयसिंहपुरा खदार दरगाह के पास थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा उम्र करीब 33 वर्ष

मु0अ0सं0 195/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा ।

बरामदगीः-

1. 05 भगोने ढक्कन सहित ।

2. एक प्रेसर कुकर ।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना गोविन्दनगर, मथुरा 

2. का0 674 वीरेन्द्र कुमार थाना गोविन्दनगर, मथुरा

3. का0 425 समीमुद्दीन थाना गोविन्दनगर, मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर