PM Modi की "मन की बात" की 10 बड़ी बातें

Subscribe






Share




  • National News

पीएम मोदी ने आज रविवार को "मन की बात" कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। कोरोना के बीच लोगों को संयम बरतने की सलाह दी ।

 

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 25 अक्टूबर 2020

 

कार्यक्रम की अहम बातें :-

1. पीएम मोदी ने कहा कि कोर्णाक के संकट काल में हमें संयम बरतने की जरूरत है मर्यादा में ही रहना है.. अभी कई पर्व आने वाले हैं.

 

2. जब हम त्यौहार की बात करते हैं तो मन में सबसे पहले आता है कि बाजार कब जाना है ? क्या क्या खरीदारी करनी है खासकर बच्चों को विशेष उत्साह रहता है !"इस त्योहार पर नया क्या मिलने वाला है."

 

3. पीएम मोदी ने कहा इस बार जवाब खरीदारी करने जाएं तो "Vocal For Local" का अपना संकल्प अवश्य याद रखें. त्योहारों के इस उत्साह के बीच में लॉकडाउन के समय को भी याद रखना चाहिए.

 

4. त्योहारों के इस हर्षोल्लास के बीच में हमें समाज के उन साथियों के और करीब जाना है जिनके बिना हमारा जीवन काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है जैसे सफाई कर्मचारी घर के काम करने वाले भाई बहन सब्जी वाले आदि हमें अपने "Daily Life Heroes" को नहीं भूलना चाहिए.

 

5. जब आज हम Local के लिए Vocal हो रहे हैं तो दुनिया हमारे स्थानीय उत्पादों की फैन हो रही है हमारे कई स्थानीय उत्पादों में वैश्विक होने की बहुत बड़ी शक्ति है.

 

6. हमें अपने उन जांबाज सैनिकों को याद रखना है जो इन त्योहारों के समय भी सीमाओं पर डटे हैं भारत माता की सेवा और सुरक्षा के लिए । हमें घर में एक दिया भारत माता के इन वीर बेटे बेटियों के सम्मान में भी जलाना है । मोदी जी ने कहा कि "मैं अपने वीर जवानों से भी कहना चाहता हूं कि आप भले ही सीमा पर हैं लेकिन पूरा देश आपके साथ है आपके लिए कामना कर रहा है ।"

 

7. पीएम मोदी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का स्मरण करते हुए कहा कि "31 अक्टूबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को हमने खो दिया मैं आदर पूर्वक उनको श्रद्धांजलि देता हूं."

 

8. हमें अपनी रचनात्मकता से, प्रेम से, हर पल प्रयास पूर्वक अपने छोटे से छोटे कामों में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के खूबसूरत रंगों को सामने लाना है.

 

9. कनॉट प्लेस दिल्ली के खादी स्टोर में इस बार गांधी जयंती के अवसर पर एक ही दिन में 10000000 रुपए से ज्यादा की खरीदारी हुई इस तरह कोरोना के समय मैं भी खादी के मास्क भी बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं.. यूपी की एक महिला सुमन देवी ने "Self Help Group" कि अपनी साथी महिलाओं के साथ मिलकर खादी मांस बनाना शुरू किया धीरे-धीरे उनके साथ में काफी अन्य महिलाओं में भी अपना योगदान देना शुरू किया अब वे सब मिलकर हजारों खादी मास बना रही हैं.

 

10. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती है । हम सब उनकी जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के तौर पर मनाएंगे.."जरा उस लौह पुरुष की छवि की कल्पना कीजिए जो राजे-रजवाड़े से बात कर रहे थे, पूज्य बापू के जन आंदोलन का प्रबंध कर रहे थे साथ ही अंग्रेजों से लड़ाई भी लड़ रहे थे और इन सब के बीच भी उनका ‍Sense Of Humour पूरे रंग में होता था.

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर