31 लाख के तय लक्ष्य से अधिक हो पौधारोपण - पं. श्रीकान्त शर्मा

Subscribe






Share




  • States News

31 लाख के तय लक्ष्य से अधिक हो पौधारोपण - पं. श्रीकान्त शर्मा

हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली से मथुरा आने वाले प्रमुख मार्गों और पवित्र स्थानों को जोड़ने वाले मार्गों में हो सघन वृक्षारोपण 

यमुना के दोनों किनारों पर हो सघन वृक्षारोपण

शहर में जगह चिन्हित कर करें सघन पौधारोपण

शहरी वन तैयार कर शहर वासियों को शुद्ध हवा और पशु-पक्षियों के लिए भोजन का करें प्रबंध

जनपद के 350 छोटे बड़े कुंड और पोखरों में जल संचय, सुदृढ़ीकरण के साथ किनारों पर वृक्ष भी लगाएं

सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पार्कों में अनिवार्य करें वाटर हार्वेस्टिंग

कुंभ क्षेत्र के 190 एकड़ के संरक्षण का कार्य 15 अप्रैल तक करें पूरा 

मथुरा 3/04/21

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को वृंदावन स्थित TFC में जनपद में वृक्षारोपण व जल संरक्षण को लेकर जिलास्तरीय बैठक की। ऊर्जा मंत्री ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर PM श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप फलदार और छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद में तय लक्ष्य 31 लाख से ज्यादा वृक्षारोपण करना है। 

ऊर्जा मंत्री ने डीएम से वन विभाग, नगर निगम, एमवीडीए सहित संबंधित विभागों का समन्वय सुनिश्चित कर शहर में वृक्षारोपण की ऐसी योजनाओं पर काम करने के लिए कहा जो आने वाले 15 वर्षों तक सड़क चौड़ीकरण जैसे विकास कार्यों से अप्रभावित रहें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वन विभाग के 1400 हेक्टेयर सहित यमुना के दोनों किनारों पर पौधे लगाएं। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से मथुरा आने वाले मुख्य मार्गों, पवित्र स्थानों को जोड़ने वाले मार्गों, गिरिराज जी की तलहटी, कुंड व पोखरों के किनारे वृक्ष लगाएं। जनपद के लिए तय लक्ष्य 31 लाख से अधिक पौधारोपण हो। शहरी वन तैयार करें। 

प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरुप आम, अमरूद, नीम, महुआ, जामुन, ताड़, बड़हर, आंवला, कैथा, बेल, गूलर, कटहल, इमली, लसोहड़ा, पाकरि, पीपल, बरगद, मोरछली, कदम जैसे फलदार व छायादार वृक्ष लगाएं और पंचवटी तैयार करें। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मानसून के पहले जल संरक्षण की परियोजनाओं में तेजी लाएं। सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पार्कों में वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य करें। जनपद के 350 छोटे बड़े कुंड और पोखरों में जल संचय, सुदृढ़ीकरण के साथ किनारों पर वृक्ष भी लगाएं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कुंभ क्षेत्र के 190 एकड़ के संरक्षण का कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करें। 40 एकड़ के पूरे हो चुके कार्य के अलावा शेष कार्य जल्द पूरा करें। यमुना के दोनों किनारों में पौधे लगाएं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर