नए साल से कई सेवाओं में बदलाव

Subscribe






Share




  • National News

आदित्य आहूजा 

टीटीआई न्यूज़

दिल्ली 28 दिसंबर 2020

नए साल में आम आदमी से जुड़ी कई सेवाओं में बदलाव हो रहा है। इन बदलावों से लोगों की जिंदगी और जेब पर भी असर पडे़गा। इसमें बैंक, बीमा, आटोमोबाइल सेक्टर और टेलीकाम सेक्टर से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं। एक जनवरी से इन सेवाओं में हो रहा है बदलाव :

कार-दोपहिया वाहन होंगे महंगे

एक जनवरी से नई कार खरीदने वालों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी। आटोमोबाइल कंपनियों ने अपने कई माडल के दाम तीन से सात फीसद तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा दो पहिया वाहन बनाने वाली कुछ कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने की बात कही है। ऐसे में एक जनवरी से नई कार लेने वालों को ज्यादा कीमत चुकानी पडे़गी।

चेक से भुगतान में बदलाव

एक जनवरी से चेक से भुगतान के नियम में बदलाव हो रहा है। नए नियम के लागू होने के बाद 50 हजार रुपये से ज्यादा भुगतान वाले चेक के लिए पाजिटिव पे सिस्टम लागू होगा। इसके तहत 50 हजार रुपये से ज्यादा के चेक के लिए जरूरी जानकारी की दोबारा पुष्टि की जाएगी। इसके बाद ही भुगतान किया जाएगा। ये सब बैंकिंग फ्राड रोकने व चेक पेमेंट को सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है।

मोबाइल पर कॉल करने को लगाना हाेगा जीराे

एक जनवरी से लैंडलाइन फोन से मोबाइल पर काल करने के लिए नंबर डायल करने से पहले जीरो लगाना होगा। अभी लोकल नंबर को छोड़कर बाहर के नंबर पर काल करने पर जीरो लगाना होता है। मगर, नई व्यवस्था में सभी मोबाइल नंबरों से पहले जीरो डायल करना होगा। ऐसा होने से टेलीकाम कंपनियों को ज्यादा नंबर बनाने में मदद मिलेगी।

फास्टैग होगा अनिवार्य

चार पहिया वाहनों के लिए एक जनवरी से फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं होगा तो उसे दोगुना टोल देना होगा। नए साल से सभी टोल पर कैश लेन सुविधा बंद हो रही है। 

सरल जीवन बीमा योजना होगी लागू

एक जनवरी से बीमा नियामक इरडा ने सभी जीवन बीमा कंपनियों को एक स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस पालिसी बेचने के लिए निर्देश दिए हैं। यह पालिसी सरल जीवन बीमा के नाम से है। इस पालिसी का अधिकतम सम एश्योर्ड 25 लाख रुपये हाेगा। इस योजना से ग्राहकाें को कंपनियों की ओर से पहले से ही दी जानकारियों के आधार पर निर्णय लेने में मदद मिलेगी। 

कांटेक्टलैस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा में बदलाव

एक जनवरी से कांटेक्टलैस कार्ड के जरिए भुगतान की सीमा पांच हजार रुपये हो जाएगी। अभी यह सुविधा दो हजार रुपये है। ये कदम डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर