उत्तर प्रदेश में देर रात बदले गए 8 जिलाधिकारी

Subscribe






Share




  • National News

लखनऊ 12 सितम्बर 2020

IAS मंगला प्रसाद सिंह - गाजीपुर

IAS राजेश पांडेय - मऊ

IAS दिव्या मित्तल - संतकबीर नगर

IAS के. बालाजी - मेरठ

IAS श्रुति सिंह - इटावा

IAS विशाल भारद्वाज - सीतापुर

IAS ए दिनेश कुमार - ललितपुर।

IAS रवीश गुप्ता - सुल्तानपुर के DM बनाए गए।

 

योगी सरकार ने शुक्रवार की देर रात आठ जिलों के जिलाधिकारियों को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। तैनात होने वाले जिलाधिकारियों को तत्काल जिलों में जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। बदले गए डीएम में मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, सुल्तानपुर, ग़ाज़ीपुर, मऊ, संतकबीरनगर के जिलाधिकारी शामिल हैं। बालाजी को मेरठ, श्रुति सिंह इटावा, विशाल भारद्वाज सीतापुर, ए दिनेश कुमार ललितपुर, रवीश गुप्ता सुलतानपुर, मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर, राजेश पांडेय मऊ, दिव्या मित्तल को संतकबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। माना जा रहा है कि सुल्तानपुर व ग़ाज़ीपुर के डीएम समेत सभी को कामकाज ठीक न होने के कारण हटाया गया है। सुल्तानपुर में आक्सी मीटर की ख़रीद को लेकर हुए विवाद पर वहाँ के विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीएम को हटाने के लिए कहा था। मेरठ के डीएम अनिल ढीगड़ा, इटावा के जितेंद्र बहादुर सिंह, सीतापुर के अखिलेश तिवारी, ललितपुर के योगेश कुमार शुक्ला, सुलतानपुर की डीएम सी इंदुमती और मऊ के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। एक दिन हुए थे 13 आईपीएस के ट्रांसफर : आईएएस के तबादलों से ठीक एक दिन पहले योगी सरकार ने 8 जिलों के कप्तान सहित 13 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ सुरेश राव ए. कुलकर्णी को उन्नाव जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक यूपी-112 लखनऊ बनाकर भेजा गया है। इसी प्रकार कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक स्वपनिल ममगैन को पुलिस उपायुक्त लखनऊ और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर श्लोक कुमार को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक प्रयागराज गंगापार नरेंद्र कुमार सिह को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, एसएसपी एटीएस लखनऊ विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव रोहन पी. कनय को सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ केशव कुमार चौधरी को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बनाकर भेजा गया है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल को पुलिस अधीक्षक खीरी, पुलिस अधीक्षक खीरी सतेंद्र कुमार को सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआइडी लखनऊ पद पर नई तैनाती दी गई है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर