उत्तर प्रदेश, मथुरा : आईजेयू ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 1 अक्टूबर 2020

उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गई कि सक्रिय पत्रकारों की कोरोना योद्धा के रूप में घोषणा की जाए तथा सभी पत्रकारों को पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों की भांति 50 लाख का बीमा और अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाएं।

कॉरपोरेट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सहित सभी चिकित्सा संस्थान में पत्रकारों और उनके परिजनों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जाए। मीडिया हाउस द्वारा कोरॉना काल में नौकरी से निकाले गए समस्त पत्रकार साथियों को यथावत नौकरी पर बहाल किया जाए। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके।

लघु और मझोले समाचार पत्रों को विशेष रूप से सरकारी विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किया जाए जिससे समाचार पत्रों के सामने आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े। वह सुचारू रूप से संचालित हो सके ।पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। जिससे कि पत्रकारों पर हो रहे हमलो पर सुरक्षित कार्रवाई हो सके और उनको फर्जी मुकदमों से निजात मिल सके।

ग्रामीण पत्रकारों को सुरक्षा देने हेतु विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए ।तहसील स्तर पर समझते हुए अपनी इन्हीं मांगों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ज्ञापन आज ही जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया जाएगा इस ज्ञापन में पत्रकारों की यह मूलभूत मांग रखी गई है।

इस मौके पर आईजेयू के मथुरा इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, मधुसूदन शर्मा, अनुरुद्ध शर्मा, शिवशंकर शर्मा, चौधरी विजय आर्य, हेमंत शर्मा, गौरव शर्मा, योगेश भारद्वाज, श्रेया शर्मा, मुरली मनोहर, अशोक पटेल, सुमित गौस्वामी, लोकेश चौधरी, प्रकाश सैनी, दिनेश भारती, रमेश चंद, रवि बघेल, नीरज चौधरी, ब्रजवासी लाल, मोहन मीणा, कल्लन पंडित,सुरेश चौधरी, सुभाष सैनी, विपिन गुप्ता, अरुण चतुर्वेदी, संतोष कुमार, रिंकू वर्मा बालकिशन अग्रवाल, गोपाल जग्गा, आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर