कथावाचक अनिरुद्ध पर कार्रवाई की तैयारी: महिला वकीलों ने SSP से की मुलाकात

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 29 जुलाई 2025

मथुरा में कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब उनके लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। इस मामले में अधिवक्ता सौम्या शुक्ला के नेतृत्व में महिला वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार से मुलाकात की। एसएसपी ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि जल्द ही अनिरुद्ध आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

अधिवक्ता सौम्या शुक्ला ने कहा कि जो संत या धार्मिक प्रवक्ता युवतियों को निशाना बना रहे हैं, उन्हें स्पष्ट रूप से नाम के साथ सूची प्रस्तुत करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी महिलाओं को एकसाथ निशाना बनाना उचित नहीं है और यदि ऐसा होता रहा, तो महिलाएं विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगी।

एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें महिला अधिवक्ताओं की ओर से एक लिखित आवेदन सौंपा गया है, जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर