मथुरा- सांप के डसने 08 वर्षीय मासूम की मौत, गांव में छाया मातम

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 29 जुलाई 2025

मथुरा के फरह इलाके के पींगरी गांव की जाटव बस्ती में मंगलवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां एक मासूम बालक की नींद के दौरान सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक की पहचान 8 साल के धीरज, पुत्र दिनेश, के रूप में हुई है।

परिजनों के मुताबिक, धीरज रोज की तरह सोमवार शाम को घर में सोया था। अगली सुबह जब परिवार ने उसे जगाने की कोशिश की, तो वह बेहोश मिला। परिजन तुरंत उसे लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरी जांच में सामने आया कि धीरज की मौत सोते समय सांप के काटने से हुई। चूंकि वह गहरी नींद में था, इसलिए न तो दर्द बता सका और न ही समय पर उपचार मिल पाया।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। धीरज की असमय मृत्यु से उसका परिवार गहरे दुख में डूब गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात्रिकालीन सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही सांपों और अन्य वन्य जीवों से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की अपील भी की गई है।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर