उत्तर प्रदेश : मथुरा में रालोद कल शांतिमार्च निकालेगा

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 30 सितंबर 2020

आज राष्ट्रीय लोकदल मथुरा नगर के नेतृत्व में एक अहम बैठक का आयोजन छत्ता बाजार स्थित गेस्ट हाउस में किया गया, जिसमें कल राष्ट्रीय लोकदल द्वारा कृषि अध्यादेश के विरोध में निकाले जा रहे शान्ति मार्च को लेकर विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय लोकदल शहर अध्यक्ष गौरव चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर पूरी तरह से विफल साबित हो रही है सरकार द्वारा लाये जा रहे नए-नए अध्यादेशों द्वारा गरीब, मजदूर व किसानों का शोषण किया जा रहा है। ये सरकार पूंजीपतियों के हित चाह रही है जबकि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने कहा था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है। 

श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में कल सुबह मयूर विहार स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास जनपदभर से किसान एकत्रित होंगे। तत्पश्चात वहां से कलेक्ट्रेट तक शान्ति मार्च निकाला जाएगा। साथ ही श्री चतुर्वेदी ने मथुरा शहर की जनता से शान्ति मार्च में शामिल होने की अपील की है। बैठक के पश्चात हाथरस में दरिंदगी की शिकार हुई दलित महिला की आत्म शान्ति के लिए राष्ट्रीय लोकदल शहर मथुरा द्वारा  दो मिनट का मौन रखा गया। 

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव रविन्द्र नरवार, आदित्य तिवारी,  मुकेश ठाकुर, बबलू चौधरी, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, भरत चतुर्वेदी, विश्वेन्द्र चौधरी, गौरव गुलशन एडवोकेट, रविकान्त चतुर्वेदी एडवोकेट, गिरीश जैन, विनय चतुर्वेदी, निखिल अग्रवाल, अनिल पचेहरा, मनोज अग्रवाल, तरुण बंसल, ललित भाटिया, आशीष चतुर्वेदी, बड्डन पंडित आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ठाकुर सतेन्द्र सिंह ने किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर